Bihar Politics: गया क्षेत्र में कांग्रेस की बढ़ गई ताकत, चुनाव से पहले बड़ी महिला नेता ने थाम लिया पार्टी का हाथ
गया जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गयीं। उन्हें सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने सदस्यता दिलाई। राजेश राम ने कहा कि नैना कुमारी के आने से मगध क्षेत्र में पार्टी मजबूत होगी। नैना कुमारी ने राहुल गांधी को दलितों का नेता बताया और पार्टी के लिए काम करने की बात कही।

राज्य ब्यूरो, पटना। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में सोमवार को आयोजित एक मिलन समारोह में गया जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गई।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।
इस मौके पर राजेश राम ने कहा कि नैना कुमारी के कांग्रेस में आने से पार्टी मगध क्षेत्र में मजबूत होगी। बिहार में कांग्रेस के प्रति महिलाओं और युवाओं के साथ समाज के पिछड़े तबके में राहुल गांधी के संघर्षों के कारण आकर्षण बढ़ा है।
क्या बोलीं नैना कुमारी?
नैना कुमारी ने कहा कि पूरे देश में एकमात्र नेता राहुल गांधी ही हैं, जिन्होंने कमजोर, दलित वर्ग के लोगों की हक की लड़ाई को आगे बढ़ाया है।
कांग्रेस पार्टी से जुड़कर उन्होंने पार्टी और शीर्ष नेतृत्व के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की और पार्टी के मजबूती के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही।
कार्यक्रम में डॉ. शकील अहमद खान, डॉ. मदन मोहन झा, सुशील पासी, पूनम पासवान, सांसद मनोज राम, अजय निषाद, प्रेमचंद मिश्र, अभय दुबे ,ब्रजेश प्रसाद मुनन, शरवत जहां फातिमा सहित अन्य नेतागण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।