Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बिहार में आतंकी हमले का अलर्ट, सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश; भारत-नेपाल सीमा पर भी बढ़ाई गई निगरानी

    Updated: Mon, 05 May 2025 10:19 PM (IST)

    बिहार पुलिस मुख्यालय ने आतंकवादी संगठनों द्वारा संभावित हिंसक कार्रवाई को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके मद्देनजर विधानसभा सचिवालय हाईकोर्ट और सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। अपर पुलिस महानिदेशक ने सभी जिलों के एसएसपी और रेल एसपी को पत्र लिखकर सतर्कता बरतने और सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। भारत-नेपाल सीमा पर भी जांच और निगरानी बढ़ाने को कहा गया है।

    Hero Image
    बिहार में आतंकी हमले का अलर्ट, सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार पुलिस मुख्यालय ने राज्य में आतंकवादी संगठनों के द्वारा हिंसक एवं विध्वंसक कार्रवाई की आशंका को लेकर अलर्ट जारी किया है।

    इसको देखते हुए विधानसभा, विधानपरिषद, सचिवालय, पटना हाईकोर्ट समेत सार्वजनिक स्थलों और वीआइपी लोगों के आवास के बाहर सुरक्षा-व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया है।

    सोमवार को अपर पुलिस महानिदेशक (विधि-व्यवस्था) पंकज दराद ने सभी जिलों के एसएसपी, रेल एसपी आदि को पत्र लिखकर पूरी सतर्कता बरतने एवं सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। भारत-नेपाल की सीमा पर भी जांच और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस मुख्यालय ने अपने निर्देश में कहा है कि कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले के बाद हुई प्रतिक्रियाओं से सामाजिक एवं सांप्रदायिक वातावरण आवेशित हो रहा है।

    राष्ट्र में आतंकवादी गतिविधियों के विरुद्ध की जाने वाली कार्रवाई की योजनाओं को लेकर भी आतंकी संगठन प्रतिक्रिया स्वरूप हिंसक एवं विध्वंसक कार्रवाई कर सकते हैं।

    आतंक फैलाने के लिए खासकर राजनीतिक, धार्मिक व्यक्तियों, सुरक्षा बलों के पदाधिकारियों, महत्वपूर्ण संवेदनशील संस्थानों, रेलवे की आधारभूत संरचनाओं, भीड़ वाली जगहों, शापिंग मॉल, धार्मिक आयोजनों, धार्मिक स्थलों और विशिष्टि व्यक्तियों को टारगेट कर कार्रवाई की जा सकती है। इसको देखते हुए आठ बिंदुओं पर सतर्कता एवं सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

    महाबोधि मंदिर, गुरुद्वारा, बरौनी रिफाइनरी की सुरक्षा बढ़ेगी

    पुलिस मुख्यालय ने सभी महत्वपूर्ण संवेदनशील स्थानों पर प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की निगरानी रखने को कहा है। महत्वपूर्ण सरकारी संस्थानों एवं सुरक्षा बलों के कैंप-कार्यालयों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।

    महाबोधि मंदिर, पटना के हनुमान मंदिर, बरौनी रिफाइनरी एवं पाइप लाइन, पटना एयरपोर्ट, गया एयरपोर्ट, एनटीपीसी बाढ़, तख्त हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा, इंडियन आयल टर्मिनल सिपारा आदि की सुरक्षा आडिट करते हुए सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।

    सभी महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों के प्रवेश द्वार पर हर आने-जाने वाले व्यक्ति और सामान की जांच करने का निर्देश दिया गया है।

    चौकीदार और दफादार के माध्यम से रेलवे लाइन की सुरक्षा की निगरानी करने को भी कहा गया है। विशिष्ट व्यक्तियों के आवास एवं आवागमन के क्रम में विशेष सुरक्षा के इंतजाम करने को कहा गया है।

    पुलिस गश्ती बढ़ाएं, होटल-लाज पर रखें नजर

    भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ अंतर जिला सीमा पर भी चेकपोस्ट के जरिए निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

    सांप्रदायिक दृष्टिकोण से संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त बल एवं दंडाधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

    इंटरनेट मीडिया पर नजर रखने और किसी भी तरह की अफवाह पर डीएम-एसपी को प्रेस कांफ्रेंस कर खंडन करने का आदेश दिया गया है।

    सभी थानों को होटल, लॉज, धर्मशाला, मुसाफिरखाना आदि की जांच कर ठहरने वाले लोगों की नियमित चेकिंग करने को कहा गया है।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षकों जल्द मिलेगी खुशखबरी, सैलरी को लेकर आ गया बड़ा अपडेट