Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटर में फेल होने पर दोस्तों ने किया ऐसा मजाक कि उड़ गए सबके होश

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Sun, 04 Jun 2017 10:32 PM (IST)

    दोस्तों ने मजाक ही मजाक में अपने दोस्त की मौत की खबर सोशल मीडिया पर डाल दी जबकि वह जिंदा था। इससे अफरा-तफरी मच गई।

    इंटर में फेल होने पर दोस्तों ने किया ऐसा मजाक कि उड़ गए सबके होश

    पटना [जेएनएन]। मजाक-मजाक में ही दोस्तों ने सोशल साइट पर इंटर में फेल हुए दोस्त को मृत बता दिया। तकनीक का इस्तेमाल कर अपने दोस्त की न सिर्फ सुसाइड वाली तस्वीर डाल दी, बल्कि सुसाइड नोट भी जारी कर दिया।सोशल साइट पर तस्वीर वायरल होने के बाद परिजन ही नहीं पुलिस अधिकारी भी सन्न रह गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान मची हलचल के बीच छात्र ने ही फोन कर स्थिति स्पष्ट की और अपने दोस्त की कारस्तानी को लेकर माफी मांगी। मुंगेर के जमालपुर थाना क्षेत्र के रेल कॉलोनी दौलतपुर निवासी छात्र कृष्ण कुमार की सुसाइड वाली तस्वीर वायरल हुई।

    इसके बाद पुलिस और मीडियाकर्मी छात्र के घर पहुंच गए। जहां पिता संतलाल दास ने आत्महत्या की खबर को झूठ करार दिया। हालांकि पुलिस छात्र के उन दोस्तों की तलाश में जुट गई है।

    कृष्ण कुमार गुरुवार को अपने रिश्तेदार के यहां कोलकाता गया था। शुक्रवार की शाम करीब सात बजे बजे सोशल मीडिया पर एक फोटो, जिसमें हाथ में हथियार लिए कृष्ण कुमार खून से लथपथ पड़ा हुआ था और पास में सुसाइड नोट रखा हुआ है।

    सुसाइड नोट में लिखा था 'इंटर में फ़ेल होने के कारण मैं आत्महत्या कर लिया हूं।' इस खबर को सुनते ही कृष्णा की मां ने कहा 'मेरे बेटे के दोस्तों ने उसके साथ मजाक किया था। कृष्णा ठीक है और अभी ट्रेन से जमालपुर आ रहा है।'

    यह भी पढ़ें: बारात में नाच के दौरान चली गोली, दूल्हे की चाचा की मौत

    स्थानीय लोगों ने बताया कि सोशल मिडिया पर फोटो आने के बाद सारे समाज और पुलिस उसके घर पर पहुंचे गई। जिसके बाद पता चला कि  पूरा मामला गलत है।

    यह भी पढ़ें: अनियंत्रित होकर पलटी बारातियों से भरी बस, दो दर्जन से अधिक जख्मी