Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: पटना के लोगों के लिए खुशखबरी! सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में होगी आंखों की जांच

    पटना में आंखों की बीमारियों के लिए अब अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में भी मुफ्त जांच की सुविधा मिलेगी। निजी एजेंसी के साथ करार कर अस्पतालों में विजन सेंटर खोले जाएंगे। इन सेंटरों पर मरीजों की आंखों की जांच होगी उन्हें चश्मा दिया जाएगा। मोतियाबिंद की पहचान और बुनियादी नेत्र रोगों का पता लगाने के साथ ही जरूरत पड़ने पर मरीजों को डॉक्टरी परामर्श या ऑपरेशन के लिए रेफर किया जाएगा।

    By Sunil Raj Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sun, 06 Apr 2025 01:25 PM (IST)
    Hero Image
    आंखों की जांच के लिए अलग से वार्ड खोले जाएंगे (सांकेतिक तस्वीर)

    राज्य ब्यूरो, पटना। पटना में आंखों की बीमारी के लिए विशेषज्ञ अस्पताल के बाद अब सरकार अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में आंखों की जांच की मुफ्त व्यवस्था करने में जुटी है। अस्पतालों में आने वाले मरीजों को आंख जांच से लेकर चश्मे तक की सुविधा सहजता से मिले इसके लिए निजी एजेंसी से करार भी होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंखों की जांच के लिए खोले जाएंगे अलग वार्ड

    पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग की एक उच्चस्तरीय बैठक में मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के साथ ही अन्य श्रेणी के अस्पतालों में आंखों की जांच के लिए अलग से वार्ड खोलने के प्रस्ताव पर सहमति बनी। जिसके बाद सरकार ने इस कार्य को प्राथमिकता में करने का जिम्मा राज्य स्वास्थ्य समिति को सौंपा।

    विजन सेंटर के लिए जारी हुई निविदा

    वहीं, अब स्वास्थ्य समिति ने इस दिशा में कार्य प्रारंभ कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले महीने ही स्वास्थ्य समिति की ओर से अस्पतालों में विजन सेंटर खोलने के लिए बकायदा निविदा जारी की गई है। जिसकी प्रक्रिया जल्द ही पूरी होगी।

    अस्पताल परिसर में ही खोले जाएंगे विजन सेंटर

    निविदा में सफल कंपनी को सभी श्रेणी के अस्पतालों में विजन सेंटर खोलने होंगे। इसके लिए अस्पताल परिसर में ही जगह मुहैया कराई जाएगी। अस्पतालों के विजन सेंटर मोतियाबिंद की पहचान करेगा। बुनियादी नेत्र रोग का पता जांच के जरिए लगाएगा।

    मई-जून में शुरू होगा काम

    जिन मरीजों को देखने में समस्या है उनकी जांच कर चश्मा का नुस्खा भी देगा। या फिर नेत्र रोगी जिन्हें डाक्टरी परामर्श या ऑपरेशन की आवश्यकता है उन्हें रेफर करने जैसे कार्य भी करने होंगे।

    सूत्रों की माने तो उम्मीद है कि मई-जून के महीने से अस्पतालों में विजय सेंटर बनाने की दिशा में कार्य प्रारंभ हो जाएगा और महीने से डेढ़ महीने के बाद विजन सेंटर सेवा देने के लिए काम करने लगेंगे।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: नीरा की बिक्री बढ़ाने के लिए नीतीश सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जीविका समूह भी करेंगे मदद

    Smart Meter: बेतिया में स्मार्ट मीटर को लेकर आ गया एक और आदेश, नहीं किया ये काम तो बत्ती हो जाएगी गुल