Smart Meter: बेतिया में स्मार्ट मीटर को लेकर आ गया एक और आदेश, नहीं किया ये काम तो बत्ती हो जाएगी गुल
Smart Meter News बेतिया में अब हर घर के लिए प्रीपेड मीटर अनिवार्य कर दिया गया है। बिना प्रीपेड मीटर वाले घरों और प्रतिष्ठानों की बिजली काट दी जाएगी। विभाग ने दो महीने में 8087 प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य रखा है। प्रीपेड मीटर से बिजली और बिल दोनों की बचत होती है। उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की जा रही है।
जागरण संवाददाता, बेतिया। अब हर घर के लिए प्रीपेड मीटर अनिवार्य कर दिया गया है। बिना प्रीपेड मीटर वाले घर या प्रतिष्ठान की बत्ती गुल हो सकती है। समय सीमा समाप्त होने के बाद विभाग एक्शन में आ गया है।
बिना प्रीपेड मीटर वाले घर तथा प्रतिष्ठान की बत्ती गुल करने की तैयारी चल रही है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार प्रीपेड मीटर लगाने की शुरुआत शहर से हुई थी।
विभागीय एसडीओ सुशील कुमार ने बताया कि शहर में अब तक कुल 30828 प्रीपेड मीटर ही लगाया गया है। अभी भी करीब आठ हजार उपभोक्ताओं के यहां सामान्य मीटर ही लगा हुआ है। विभाग की ओर से एक बार फिर पहल शुरू की गई है। दो माह में 8087 प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
लोगों से इसमें सहयोग की अपील की जा रही है। प्रीपेड मीटर सामान्य मीटर की तुलना में काफी बेहतर है। इससे बिजली और बिल दोनों की बचत होती है। जितना खपत उतना ही चार्ज किया जाता है। इसलिए उक्त मीटर लगाने में उपभोक्ताओं को सहयोग करने की जरूरत है।
इसी माह से शुरू होगी कार्रवाई
प्रीपेड मीटर नहीं लगाने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ एक्शन इसी माह से शुरू होगा। विभागीय कर्मी वैसे हर उपभोक्ता के यहां दस्तक देंगे, जिनके यहां सामान्य मीटर लगा हुआ है। उनसे प्रीपेड मीटर लगाने की अपील करेंगे।
ऑन द स्पॉट कार्रवाई करते हुए प्रीपेड मीटर लगाएंगे। उपभोक्ताओं द्वारा मना करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका कनेक्शन काट देंगे। बताया जाता है, कि अभियान के तहत दो माह में कुल 8087 उपभोक्ताओं के यहां प्रीपेड मीटर लगाया जाना है।
प्रीपेड मीटर लगाने के लिए एक बार फिर पहल शुरू हुई है। ईडीएफ एजेंसी को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। दो माह में कुल 8087 प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रीपेड मीटर नहीं लगाने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। - सुशील कुमार, सहायक विद्युत अभियंता, बेतिया
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।