Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: कद्दावर नेता की जनता दल यूनाइटेड में एंट्री, बिहार की इस सीट से रह चुके विधायक

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 07:32 PM (IST)

    पटना में जदयू कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अलौली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रामचंद्र सदा ने अपने समर्थकों के साथ जदयू की सदस्यता ग्रहण की। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने उन्हें सदस्यता दिलाई और उनके अनुभव को पार्टी के लिए महत्वपूर्ण बताया। इस अवसर पर कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

    Hero Image
    अलौली के पूर्व विधायक रामचंद्र सदा ने थामा नीतीश कुमार का हाथ

    राज्य ब्यूरो, पटना। प्रदेश जदयू कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में अलौली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रामचंद्र सदा ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ली। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी।

    साथ ही उन्होंने कहा कि रामचंद्र सदा के अनुभव और क्षेत्र में उनके व्यापक जनाधार से जदयू परिवार को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूती मिलेगी।

    इस अवसर पर विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, प्रदेश महासचिव चंदन कुमार सिंह, नवीन आर्य चंद्रवंशी, मनीष कुमार मंडल समेत अन्य नेता उपस्थित थे। पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुखिया बिहारी सदा और पूर्व मुखिया प्रमानंद राय प्रमुख हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव में महागठबंधन का होगा सफाया : श्रवण कुमार

    दूसरी ओर, प्रदेश जदयू कार्यालय में बुधवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार शामिल हुए। उन्होंने विभिन्न जिलों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

    कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में श्रवण कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का सफाया होना तय है।

    उन्होंने विपक्ष के दोहरे रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब किसी राज्य में इंडिया गठबंधन की जीत होती है, तब उन्हें चुनाव आयोग पूरी तरह निष्पक्ष नजर आता है, लेकिन जैसे ही हार मिलती है, वही आयोग उन्हें पक्षपाती लगने लगता है। ऐसी मानसिकता जनमत का सीधा अपमान है। इस अवसर पर विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी एवं नवीन आर्य चंद्रवंशी उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: राहुल-तेजस्वी के मंच पर बिन बुलाए मेहमान साबित हुए पप्पू यादव, कन्हैया को भी नहीं मिली जगह

    यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में NDA के कद्दावर नेता को फिर मिली जान से मारने की धमकी, 11 मिनट में आए 3 मैसेज