Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: राहुल-तेजस्वी के मंच पर बिन बुलाए मेहमान साबित हुए पप्पू यादव, कन्हैया को भी नहीं मिली जगह

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 04:56 PM (IST)

    पटना में महागठबंधन के बिहार बंद के दौरान निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को मंच पर चढ़ने से रोका गया। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें दो बार मंच पर चढ़ने से रोका ...और पढ़ें

    Hero Image
    राहुल-तेजस्वी के मंच पर बिन बुलाए मेहमान साबित हुए पप्पू यादव, कन्हैया को भी नहीं मिली जगह

    राज्य ब्यूरो, पटना। महागबंधन के बिहार बंद में निर्दलीय सांसद राजेश रंजन ऊर्फ पप्पू यादव बिन बुलाए मेहमान साबित हुए। उन्होंने नेताओं के भाषण के लिए बनाए गए अस्थायी मंच पर दो बार चढ़ने किया प्रयास किया। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें दोनों बार रोक दिया। पहले प्रयास में उन्हें इशारे से समझाया गया कि सूची में उनका नाम नहीं है। वे पीछे हटे और दोबारा प्रयास किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ हलका बल प्रयोग किया। भारी-भरकम शरीर वाले पप्पू यादव मुश्किल से अपना संतुलन बना पाए। उनके पहले कांग्रेस के नेता कन्हैया कुमार ने भी मंच पर चढ़ने का प्रयास किया। उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने रोका। वे किनारे खड़े हो गए। दोबारा मंच पर चढ़ने का प्रयास नहीं किया।

    विस्तार से समझिए पप्पू यादव के साथ क्या हुआ?

    यह सब आयकर गोलंबर के पास हुआ। एक ट्रक को सजा संवारकर अस्थायी मंच का रूप दिया गया था। पप्पू यादव पूरी मुस्तैदी से बंद कराने आए थे।

    उनके साथ समर्थकों की भी अच्छी भीड़ थी, लेकिन उस मंच पर उन्हें जगह नहीं मिली, जिस पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और महागठबंधन के दूसरे घटक दलों के नेता खड़े थे।

    राहुल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार को अपने बगल में खड़ा किया। वे राहुल के पीछे खड़े सुरक्षाकर्मियों के बगल में थे। राहुल ने राजेश राम को आगे कर अपनी दायीं ओर खड़ा किया।

    कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह, विधायक दल के नेता शकील अहमद खान और विधान परिषद में कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ. मदनमोहन झा को भी मंच पर जगह मिली थी।

    राजद नेताओं में तेजस्वी यादव के अलावा प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल और राज्यसभा सदस्य संजय यादव भी मंच पर थे।

    महागठबंधन के घटक दलों में भाकपा महासचिव डी राजा, भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्या, माकपा महासचिव एमए बेबी और विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी को भी मंच पर जगह मिली।

    यह भी पढ़ें- बिहार अपना हक और अधिकार छीनने को तैयार: मुकेश सहनी

    यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में जनादेश छीना, अब बिहार की बारी, तरीका नया साजिश पुरानी : राहुल गांधी