Bihar News: बिहार में NDA के कद्दावर नेता को फिर मिली जान से मारने की धमकी, 11 मिनट में आए 3 मैसेज
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने इस बारे में एक्स पर स्क्रीनशॉट साझा करते हुए जानकारी दी। उन्हें 7 जुलाई को धमकी भरे संदेश मिले जिसकी सूचना उन्होंने प्रशासन को दी है। कुशवाहा ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
राज्य ब्यूरो, पटना। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है। कुशवाहा ने अपने एक्स मीडिया एकाउंट पर स्क्रीनशॉट के जरिये यह जानकारी साझा की है।
कुशवाहा ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि सात जुलाई की शाम 7.25 बजे से 7.36 बजे के बीच मोबाइल नंबर 7780012505 से उनके मोबाइल पर तीन धमकी भरे संदेश भेजे गए। इससे पूर्व भी उन्हें धमकियां मिल चुकी हैं। जिसे लेकर स्थानीय प्रशासन को भी अवगत कराया जा चुका है।
'सख्त कार्रवाई सुनिश्चित हो'
यह केवल एक व्यक्ति की सुरक्षा का विषय नहीं, बल्कि व्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि प्रशासन से अनुरोध है कि इस प्रकरण की गंभीरता से जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित हो।
बता दें कि इससे पूर्व 19 जून को भी उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर लगातार सात धमकी भरे कॉल आए थे। इस बार आए मैसेज में कहा गया है कि राजनीति करना बंद करो नहीं तो सही नहीं होगा। नहीं छोड़ेंगे हम आपको।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।