Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Floor Test से पहले तेजस्वी यादव के आवास में घुसी पटना DM व SSP की टीम, आनंद मोहन के बेटे ने दर्ज कराई थी शिकायत

    Updated: Sun, 11 Feb 2024 11:11 PM (IST)

    Bihar News बिहार में नीतीश सरकार के बहुमत परीक्षण के पहले रविवार रात अचानक पटना जिलाधिकारी और एसएसपी की टीम तेजस्वी यादव के पांच देश रत्न मार्ग स्थित आवास पर पहुंची। तेजस्वी के आवास पर पुलिस के पहुंचते ही अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि कुछ देर में ही डीएम और एसएसपी की टीम यहां से वापस लौट गई।

    Hero Image
    Floor Test से पहले तेजस्वी यादव के आवास में घुसी पटना DM व SSP की टीम। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में नीतीश सरकार के बहुमत परीक्षण के पहले रविवार की रात अचानक पटना जिलाधिकारी और एसएसपी की टीम राष्ट्रीय जनता दल की वरिष्ठ नेता व पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पांच देश रत्न मार्ग स्थित आवास पर पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी के आवास पर पुलिस के पहुंचते ही अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि कुछ देर में ही डीएम और एसएसपी की टीम यहां से वापस लौट गई।

    आनंद मोहन के बेटे ने दर्ज कराई FIR

    तेजस्वी के के आवास पर पुलिस और प्रशासन के पहुंचने की वजह आनंद मोहन के बेटे अंशुमन आनंद की शिकायत थी। अंशुमान आनंद ने पाटलिपुत्र थाने में यह शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बड़े भाई चेतन आनंद किसी बैठक में शामिल होने के लिए घर से निकले थे, इसके बाद से वह घर नहीं लौटे हैं। 

    चेतन आनन्द गायब होने की दर्ज कराई शिकायत

    पुलिस को दी शिकायत में लिखा कि मेरे बड़े भाई चेतन आनन्द जो वर्तमान में शिवहर क्षेत्र से विधायक हैं, जो कल 10 फरवरी 2024 को करीब 2.30 बजे दिन में आवास से परिवार को यह कहकर निकले कि मैं एक जरूरी मीटिंग के लिए बाहर जा रहा हूं।

    उसके बाद करीब 6.00 बजे शाम में उनके मोबाइल पर संपर्क हुआ और उन्होने बताया कि 7.00 बजे तक घर वापस आ जाएंगे। परंतु अभी तक मेरे बड़े भाई घर वापस नहीं आए हैं और न ही उनसे कोई संपर्क हो पा रहा है, जिसके कारण परिवार काफी चिंतित है।

    शिकायत के बाद पटना क्या

    जिलाधिकारी और वरीय आरक्षी अधीक्षक में एक टीम बनाकर पांच देश रत्न मार्ग पर धावा बोला। जिस वक्त पुलिस और प्रशासन यहां पहुंचा चेतन आनंद अंदर ही थे।

    उन्होंने पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद डीएम और एसपी को जानकारी दी कि वह अपनी मर्जी से इस आवास में है।

    उन्हें किसी ने बंधक नहीं बनाया है चेतन आनंद की इस स्वीकारोक्ति के बाद पटना डीएम और एसपी की टीम यहां से वापस लौटी और मामला शांत हो गया।

    यह भी पढ़ें: Bihar Floor Test: Tejashwi के 'खेला' को फेल करेंगे Nitish Kumar? विधायकों संग विजय चौधरी के घर चल रही बैठक

    Floor Test '...इसीलिए कैद करके रखा है', Tejashwi पर उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान; नीतीश कुमार पर भी कह दी बड़ी बात