Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: गंगा में पांच दोस्त डूबे; दो की मौत, गुस्साए लोगों ने टायर जलाकर एनएच 31 पर लगाया जाम

    Updated: Mon, 19 May 2025 07:16 PM (IST)

    Bihar News बिहार में रविवार को एक दुखद घटना सामने आई। राजधानी पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र के गांव के पांच युवक गंगा में नहाने के दौरान डूब गए। घटना में दो की मौत हो गई एक लापता बताया जा रहा है। इधर घटना की सूचना मिलते ही युवकों के घर में कोहराम मच गया। इसके साथ ही आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया।

    Hero Image
    मलाही दियारा घाट पर युवकों के डूबने के बाद लगी ग्रामीणों की भीड़ l

    संवाद सहयोगी, बाढ़। बिहार की राजधानी पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र के मलाही दियारा इलाके में एक ही गांव के पांच दोस्त गंगा में नहाने के दौरान डूबने लगे।

    गंगा किनारे मौजूद लोगों ने दो युवकों को काफी मशक्कत कर बाहर निकाल लिया, जबकि तीन युवक गंगा में डूब गए। सभी युवक साह सलेमपुर गांव के रहने वाले थे।

    गंगा में डूबे धीरज कुमार (26 वर्ष) और निरंजन कुमार (23 वर्ष) के शव को बाहर निकाला गया। वहीं सोनू कुमार का पता नहीं चल सका। वहीं जितेंद्र कुमार और नवीन कुमार को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेजा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रहे थे युवक

    ग्रामीणों ने बताया कि साह सलेमपुर निवासी सोनू कुमार, जितेंद्र कुमार, धीरज कुमार, निरंजन कुमार और नवीन कुमार बिहार पुलिस की भर्ती के लिए तैयारी करते थे। इसी को लेकर रेत पर दौड़ने गए थे। दौड़ लगाने के बाद रविवार को सभी दोस्त गंगा में स्नान करने चले गए।

    इस दौरान एक दोस्त डूबने लगा, जिसे बचाने उतरे दूसरे युवक भी डूबने लगा। एक के बाद एक सभी युवकों ने नदी में छलांग लगा दी।

    डूब रहे युवकों के शोर मचाने पर घाट किनारे मौजूद गांव के ही किसान श्रीमल यादव किसान ने गंगा में छलांग लगाकर जितेंद्र और नवीन को बाहर निकाला। तीन युवक डूब गए।

    गांव में मचा कोहराम

    पुलिस ने गंगा से बाहर निकाले गए मृतक धीरज कुमार (26 वर्ष) और निरंजन कुमार (23 वर्ष) के शव को जब्त कर अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम करा स्वजनों सौंप दिया।

    शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। सड़क जामकर एक घंटे तक हंगामा: घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव में कोहराम मच गया।

    ग्रामीण गंगा घाट पर पहुंचे युवकों की तलाश में जुट गए। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को देर से पहुंचने का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर आगजानी की। इससे करीब एक घंटे के लिए एनएच 31 जाम कर दिया।

    हालांकि, मौके पर पहुंचे राजद नेता मिथलेश यादव और अन्य लोगों ने आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम को समाप्त करवाया।

    इसके बाद एनएच पर आवागवन शुरू हुआ। वहीं गोताखोरों और एसडीआरएफ़ की टीम ने लापता युवकों की गंगा में खोजबीन की।

    काफी मशक्कत के बाद दो युवकों का शव बरामद कर लिया गया, जबकि सोनू का देर शाम तक पता नहीं चल सका।

    आंख के सामने डूब गया चचेरा भाई: गंगा से बाहर निकले जितेंद्र का सोनू चचेरा भाई था। दोनों साथ में गंगा स्नान कर रहे थे।

    फूट-फूटकर रोने लगा जितेंद्र

    जितेंद्र ने बताया कि सोनू भी डूबने लगा। वह बचाने की गुहार लगा रहा था। उसे बचाने के लिए आगे दौड़े तो वह भी डूबने लगा। कुछ देर बाद ही सोनू ओझल हो गया।

    शोर मचाने पर खेतों में सब्जी तोड़ रहे किसान ने मुझे बाहर निकाला। जबकि उसके चचेरे भाई और अन्य दोस्त उसके आंखों के सामने ही गंगा डूब गए।

    दो दोस्तों के शव बाहर आने के बाद जितेंद्र फूट-फूटकर रोने लगा। हालांकि ग्रामीणों के समझाने के बाद वह थोड़ा शांत हुआ। गांव में नहीं जले चूल्हे: तीन युवकों के गंगा में डूबने के बाद पूरे गांव में चूल्हे नहीं जले।

    तेज धारा के कारण डूबे युवक

    दो युवकों का शव निकलने के बाद ग्रामीण शोकाकुल थे। घाट पर मौजूद महिलाओं और युवतियों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया।

    स्थानीय लोगो ने बताया की गंगा में डूबे सभी युवकों को तैरना भी आता था, लेकिन गंगा के मेन पार्ट में धारा बहुत तीव्र गति में रहती है।

    इसका अंदाजा उन्हें नहीं था। अंचलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय गोताखोर को जानकारी दी गई। वहीं, एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया था। सोमवार को भी लापता युवक की तलाश की जाएगी।

    यह भी पढ़ें

    Lakhisarai News: लखीसराय में दर्दनाक हादसा, 8 वर्षीय बालक की डूबने से मौत

    Purvi Champaran News: पूर्वी चंपारण में बड़ा हादसा, बूढ़ी गंडक में नहाने गए 3 बच्चे डूबे; परिवार में कोहराम

    comedy show banner