Updated: Tue, 13 May 2025 08:15 AM (IST)
बिहार के मधुबन के नन्हकार गाँव में बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करते समय तीन बच्चे डूब गए। यह घटना सोमवार शाम को हुई। डूबे हुए बच्चों की खोज जारी है और गांव में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। बच्चों के परिवार में मातम छाया हुआ है।
(60 words)
संवाद सहयोगी, मधुबन। Purvi Champaran News: पूर्वी चंपारण के मधुबन थानाक्षेत्र के रूपनी पंचायत के नन्हकार गांव के तीन बच्चे सोमवार की शाम बूढ़ी गंडक नदी में डूब गए। डूबे सभी बच्चों की खोज चल रही है। घटना सोमवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे की बताई गई है। गांव में कोहराम मचा है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से बच्चों की खोज चल रही है। सूचना मिलने के साथ पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच की जा रही है।
कैसे घटी घटना
जानकारी के अनुसार गांव के अन्य बच्चों के साथ ये तीनों बच्चे नदी में स्नान करने गए थे। घर से महज कुछ ही दूरी पर बूढ़ी गंडक नदी है। अत्यधिक गर्मी से राहत के लिए स्नान करने ये सभी बच्चे नदी किनारे गए। बच्चे स्नान करने नदी में उतरे।
इस दौरान गांव के अंकुश राम का 6 वर्षीय पुत्र चमचम कुमार, पुत्री अंजली कुमारी (9 वर्ष) और सुरेश राम की 10 वर्षीय पुत्री राजनंदनी कुमारी नदी के गहरे पानी में चले गए। इन बच्चों को डूबता देख अन्य बच्चे वहां से भागे और गांव आकर घर वालों को इसकी सूचना दी।
कल शाम तक बच्चों का शव नहीं मिल सका था
गांव के लोगों द्वारा इसकी सूचना अंचलाधिकारी और पुलिस को दी। गांव अपने स्तर पानी में बच्चों की काफी खोजबीन की मगर समाचार प्रेषण तक बच्चों का कोई पता नहीं चल सका था। मौके पर पुलिस पहुंची थी।
घटनास्थल पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्यामबाबू यादव, भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष राजेश सहनी सहित दर्जनों लोग मौजूद हैं। घटना के बाद से डूबे बच्चों के घर में कोहराम मच गया है।
ये भी पढ़ें
Chhapra News: छपरा में दो पक्षों में जमकर मारपीट, आगजनी के बाद सड़क पर लगाया जाम; एक की मौत
Bihar News: पुलिस लाइन में जवान ने खुद को मारी गोली, एक महीने पहले हुई थी पत्नी की मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।