Chhapra News: छपरा में दो पक्षों में जमकर मारपीट, आगजनी के बाद सड़क पर लगाया जाम; एक की मौत
छपरा शहर के करीम चौक पर पशु चोरी के आरोप में दो पक्षों में विवाद के बाद बवाल हो गया। आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर रोड जाम कर दिया पुलिस पर पथराव किया। घटना में एक व्यक्ति की मौत के बाद स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। डीआईजी डीएम और एसपी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन लोग गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं।
जागरण संवाददाता, छपरा। शहर के नगर थाना क्षेत्र के करीम चौक पर दो पक्षों के बीच विवाद के बाद रविवार की शाम बवाल हो गया।
इसके बाद एक पक्ष के आक्रोशित लोगों ने करीम चौक के पास आगजनी कर रोड जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाने के पुलिस के साथ ही डीआईजी निलेश कुमार, डीएम अमन समीर, आरक्षित अधीक्षक (ग्रामीण) शिखर चौधरी के साथ कई थाने की पुलिस मोर्चा संभाल लिया है।
पुलिस पर किया पथराव
इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस के साथ हाथापाई की और भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी किया। आक्रोशित लोगों ने पुलिस को खदेड़ दिया।
घटनास्थल पर पहुंचे डीआईजी नीलेश कुमार।
डीआईजी, डीएम एसपी आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटे हुए थे, लेकिन लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए थे।
पशु चोरी के आरोप में जमकर पिटाई
घटना के संबंध में बताया जाता है कि नगर थाना के गोरिया टोली मोहल्ले में पशु चोरी का आरोप लगाते हुए एक पक्ष के आक्रोशित लोगों ने नगर थाने के करीम चौक मोहल्ला निवासी नन्हे कुरैशी पिता मो. जाकिर कुरैशी और
मो. नेहाल कुरैशी को पशु चोरी के आरोप में जमकर पीट दिया।
सड़क कर दिया जाम
इस घटना में एक व्यक्ति की पिटाई के बाद मौत होने के बाद लोग और आक्रोशित हो गये। उनके बाद आगजनी करके सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया।
छपरा में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस।
करीब दो घंटे तक थाना चौक से साहेबगंज होते हुए कटहरी बाग जाने वाली सड़क पूरी तरह से जाम हो गई। बवाल को बढ़ते देखकर नगर थाने के साथ ही भगवान बाजार, मुफस्सिल थाना, रिविलगंज थाना, खैरा समेत सैप के जवान मौके पर पहुंच गए।
आगजनी के बाद पहुंची पुलिस।
बवाल के बाद अग्निशमन विभाग भी आग बुझाने के लिए पहुंच गई। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने कई बार पुलिस के साथ झड़प भी किया। साहेबगंज चौक पर सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटे हुए थे।
अस्पताल में पुलिस बल तैनात
वहीं, अस्पताल प्रशासन ने जाकिर की मौत की पुष्टि कर दी है। अस्पताल में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
छपरा सदर अस्पताल में उमड़ी भीड़।
अस्पताल में पुलिस बल तैनात है और एडीएम ई. मुकेश कुमार अस्पताल में कैंप किए हुए हैं।
इस घटना के बाद करीम चौक खनुआ मोहल्ले में ड्रोन कैमरे से तलाशी की गई। वहीं, बताया जा रहा है कि मेडिकल बोर्ड शव का पोस्टमार्टम करेगा।
छपरा में ड्रोन कैमरे से हंगामा करने वालों पर नजर रखती पुलिस।
सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने जिलेवासियों से किसी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की। साइबर थाने की पुलिस इंटरनेट मीडिया पर नजर बनाए हुए हैं।
यह भी पढ़ें-
Munger News: मुंगेर में फरार आरोपित को पकड़ने गई पुलिस से हाथापाई, दारोगा सहित 3 घायल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।