Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lakhisarai News: लखीसराय में दर्दनाक हादसा, 8 वर्षीय बालक की डूबने से मौत

    Updated: Sun, 18 May 2025 04:48 PM (IST)

    रविवार को बड़हिया कॉलेज गंगा घाट पर स्नान करते समय एक आठ वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। मृतक जमुई जिले का रहने वाला था और अपने परिवार के साथ गंगा स ...और पढ़ें

    Hero Image
    बालक की मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन। (जागरण)

    संवाद सूत्र, बड़हिया (लखीसराय)। बड़हिया कॉलेज गंगा घाट पर रविवार को स्नान करने के क्रम में आठ वर्षीय एक बालक की मौत हो गई है।

    मृतक की पहचान जमुई जिले के डुमरकोला अभयपुर के धनराज यादव के पुत्र गौरव कुमार के रूप में हुई है। वह अपनी मां एवं अन्य स्वजन के साथ बड़हिया गंगा घाट पर स्नान करने आया था।

    स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कुछ देर के बाद पानी से बाहर निकालकर उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बड़हिया पहुंचाया,  जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार गौरव कुमार की चचेरी दादी का निधन कुछ दिन पूर्व हुआ था। श्राद्ध कर्म के बाद सभी स्वजन तीन वाहन से गंगा स्नान करने बड़हिया आए थे। स्नान करने के क्रम में ही गौरव कुमार गहरे पानी में चला गया।

    इस दौरान किसी स्वजन की नजर उस पर नहीं पड़ी। घाट पर प्रसाद सामग्री बेचने वाले एक व्यक्ति की नजर डूबते हुए बालक पर पड़ी तो उसने शोर मचाया। जब तक लोग उसे गहरे पानी से निकालते, तब तक वह डूब गया।

    स्वजन अस्पताल से शव लेकर अपने साथ चले गए। उन्होंने पुलिस को भी इसकी सूचना नहीं दी और न ही पोस्टमार्टम करवाया। इस संबंध में बड़हिया थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि घटना की कोई सूचना उन्हें नहीं मिली है।