Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को लेकर हो गया फाइनल फैसला! आयोग ने जारी किया नया निर्देश

    Updated: Thu, 26 Dec 2024 11:05 AM (IST)

    बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में गड़बड़ी के विरोध में अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि बापू परीक्षा परिसर में दोबारा परीक्षा आयोजित करना समान अवसर के अधिकार का उल्लंघन होगा। अभ्यर्थी आयोग से परीक्षा रद्द करने और नॉर्मलाइजेशन विधि से परिणाम प्रकाशित करने की मांग कर रहे हैं। इस बीच सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बिहार बंद की घोषणा की है।

    Hero Image
    BPSC ने जारी किया नया निर्देश। फाइल फ़ोटो

    जागरण संवादददाता, पटना। बीपीएससी एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा को रद कराने के लिए सात दिनों से गर्दनीबाग धरनास्थल पर सैकड़ों अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थी अमन, सत्यम, शिक्षक सुजीत कुमार उर्फ सुनामी गुरु सहित कई अभ्यर्थी अनशन पर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभ्यर्थियों का कहना है कि चार जनवरी को बापू परीक्षा परिसर के अभ्यर्थियों की परीक्षा दोबारा होती है तो यह समान अवसर के अधिकार का उल्लंघन होगा। अभ्यर्थी 500-600 होते तो बात कुछ और होती। बापू परीक्षा परिसर में अभ्यर्थियों की संख्या 12 हजार से अधिक है।

    यह किसी एक जिले में आवंटित अभ्यर्थियों की संख्या के बराबर है। चार लाख 80 हजार अभ्यर्थियों के लिए 900 से अधिक केंद्र बनाए गए थे। एक केंद्र पर लगभग 550 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। ऐसी स्थिति में बापू परीक्षा परिसर में 20 से अधिक केंद्रों के बराबर अभ्यर्थी दोबारा परीक्षा में शामिल होंगे।

    आयोग इतने कम समय में रद परीक्षा का दोबारा आयोजन के लिए नए सिरे से प्रश्न पत्र तैयार नहीं करा सकता है। चार जनवरी की परीक्षा में 13 दिसंबर के लिए तैयार अन्य दो सेट में से ही किसी से प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र का पैटर्न समझ चुके अभ्यर्थियों को इसका लाभ होगा।

    आयोग ने किया स्पष्ट

    आयोग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि नार्मलाइजेशन विधि से परिणाम का प्रकाशन नहीं होगा। अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग डैशबोर्ड पर लिंक जारी कर परीक्षार्थियों का पक्ष चंद घंटों में जान सकता है। परीक्षा रद करने के पक्ष और विपक्ष में कितने अभ्यर्थी हैं, इसके लिए ऑनलाइन पोलिंग का विकल्प सहज है।

    अभ्यर्थी दोषी हैं तो व्यवस्थापक कैसे हुए निर्दोष अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग और जिला प्रशासन उन्हें उपद्रवी, गैर जिम्मेदार आदि बता रहा है। आखिर बापू परीक्षा परिसर में ही अभ्यर्थी हंगामा को मजबूर क्यों हुए? परीक्षा में अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने के लिए सिर्फ अभ्यर्थी ही कैसे दोषी हैं।

    अव्यवस्था के लिए जिम्मेवार अधिकारियों पर कार्रवाई की जानकारी भी बीपीएससी और जिला प्रशासन ने सार्वजनिक नहीं की है। अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग परीक्षार्थियों से प्रमाण मांगती है। यह लोकतांत्रिक प्रवृति नहीं है।

    अभ्यर्थी यदि किसी केंद्र में अव्यवस्था का आरोप लगाते हैं तो उसे असत्य प्रमाणित करने की जिम्मेवारी आयोग की होनी चाहिए। आयोग वेबसाइट पर संबंधित आरोप का प्रमाण सहित खंडन जारी कर अभ्यर्थियों को मानसिक प्रताड़ना से राहत दे सकता है।

    प्रदर्शन में शामिल होने के लिए दिल्ली, इलाहाबाद सहित कई शहरों से अभ्यर्थी पहुंचे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रदर्शन में कई कोचिंग सेंटर के संचालक और शिक्षकों में श्रेय लेने की होड़ लगी है। नेता भी अभ्यर्थियों की मांग को राजनीतिक रंग देने का प्रयास कर रहे हैं।

    70 वीं बीपीएससी परीक्षा रद नहीं हुई तो करेंगे बिहार बंद : पप्पू यादव

    उधर, 70वीं बीपीएससी परीक्षा रद करने की मांग को लेकर बिहार बंद करने की घोषणा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने की है। सांसद ने कहा कि अगर परीक्षा रद नहीं होती है, तो जनवरी के पहले सप्ताह में बिहार बंद किया जाएगा। अभ्यर्थियों की आत्महत्या के लिए आयोग जिम्मेदार है।

    उन्होंने कहा कि बीपीएससी परीक्षा में पांच सौ करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है। जिन बच्चों ने आत्महत्या की है, वे एक कोचिंग के छात्र थे। एक कोचिंग मालिक ने अपने छात्रों को दो दिनों पहले ही प्रश्नपत्र का अभ्यास करा दिया था। सांसद ने इससे संबंधित सीसीटीवी फुटेज को सामने लाने की मांग की है।

    उन्होंने कहा कि नार्मलाइजेशन को लागू नहीं किया गया और अलग-अलग पैटर्न में प्रश्नपत्र दिया गया है। कहीं दस मिनट, कहीं पंद्रह मिनट और कहीं 20 मिनट के बाद अलग-अलग प्रश्नपत्र दिए गए डेढ़ घंटे में ही कापी वापस ले ली गई। उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्र लीक के मामले को वह सामने लाकर ही दम लेंगे।

    रद परीक्षा का बापू परीक्षा परिसर में नहीं होगा केंद्र

    • बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का केंद्र चार जनवरी को बापू परीक्षा परिसर, कुम्हरार में नहीं होगा। आयोग के सचिव सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि 13 दिसंबर को बापू परीक्षा परिसर की परीक्षा अव्यवस्था के कारण रद कर दी गई है।
    • इसका आयोजन चार जनवरी को एकल पाली में पटना जिला स्थित विभिन्न केंद्रों पर मध्याह्न 12:00 से अपराह्न 2:00 बजे तक किया जाएगा। बापू परीक्षा परिसर में जिनका सेंटर था। वह 27 दिसंबर से अपना ई-प्रवेश पत्र नए सिरे से डाउनलोड करेंगे।
    • अभ्यर्थी अपने यूजर आइडी एवं पासवर्ड के माध्यम से डैशबोर्ड से इसे डाउनलोड करेंगे। ई-प्रवेश पत्र में अभ्यर्थी को आवंटित परीक्षा केंद्र कोड के रूप में दर्ज होगा, जिसमें केंद्र कोड व जिला का नाम अंकित रहेगा।
    • परीक्षा केंद्र कोड से संबंधित विस्तृत जानकारी डैशबोर्ड के माध्यम से अभ्यर्थी दो जनवरी को प्राप्त करेंगे। परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटे पहले सुबह 11:00 बजे तक ही केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी।

    यह भी पढ़ें-

    BPSC का घेराव करने पहुंचे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा रद करने की मांग

    BPSC 70th CCE: इस दिन जारी होंगे बिहार एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रीलिम्स पुनर्परीक्षा के एडमिट कार्ड, करें चेक