BPSC 70th CCE: इस दिन जारी होंगे बिहार एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रीलिम्स पुनर्परीक्षा के एडमिट कार्ड, करें चेक
बिहार एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रीलिम्स पुनर्परीक्षा के लिए एडमिट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबाइट पर लिंक एक्टिव होने के बाद क्लिक करना होगा। यहां पूछी गई डिटेल्स को एंटर करना होगा। इसके बाद प्रवेश पत्र आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। अभ्यर्थी इसे डाउनलोड करें और एग्जाम सेंटर पर लेकर पहुंचे। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार पोर्टल पर विजिट सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रीलिम्स पुनर्परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 27 दिसंबर, 2024 को जारी किए जाएंगे। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से यह जानकारी आधिकारिक वेबसाइट https://bpsc.bih.nic.in/ पर दी गई है। जारी सूचना के मुताबिक, 4 जनवरी, 2025 को दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित होने वाली 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा के लिए हॉल टिकट 27 दिसंबर, 2024 को रिलीज कर दिए जाएंगे।
अभ्यर्थी अपने यूजरनेम एवं पासवड्र से लॉगइन के उपरांत डैशबोर्ड पर उपलब्ध डाउनलोड एडमिट कार्ड बटन पर क्लिक करते हुए अपना ई प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवार ध्यान रखें कि प्रवेश पत्र में कैंडिडेट्स को आवंटित परीक्षा केंद्र कोड के रूप में दर्ज होगा, जिसमें केंद्र कोड एवं जिला का नाम अंकित रहेगा। एग्जाम कोड के बारे में डिटेल में जानकारी डैशबोर्ड पर 2 जनवरी, 2025 से उपलब्ध रहेगी।
जारी सूचना में यह भी कहा गया है कि सभी परीक्षार्थी ई एडमिट कार्ड की एक एक्सट्रा कॉपी अपने साथ परीक्षा केंद्र पर लेकर जाएं और परीक्षा अवधि में वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर करक उन्हें सौंपना सुनिश्श्चित करेंगे। कैंडिडेट्स को एक और बात का ध्यान रखना होगा कि परीक्षा के लिए सभी अभ्यर्थियों को 11 बजे तक सेंटर पर एंट्री की अनुमति दी जाएगी। इसके साथ ही, आवेदकों को निर्धारित समय सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर सेंटर पर पहुंचना होगा।
BPSC 70th CCE Re-Exam 2024: बिहार एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रीलिम्स पुनर्परीक्षा में होगी निगेटिव मार्किंग
साथ ही परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प दिए जाएंगे। साथ ही प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे। अभ्यर्थी एक और बात का ध्यान रखें कि किसी भी आवेदक को एडमिट कार्ड डाक के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा। इसलिए सभी परीक्षार्थियों को समय पर अपना हॉल टिकट डाउनलोड करके एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा।
BPSC 70th CCE Re-Exam 2024: बिहार एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रीलिम्स पुनर्परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
बिहार एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रीलिम्स पुनर्परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा। अब यहां होमपेज पर उपलब्ध प्रवेश पत्र के लिंंक पर क्लिक करना होगा। यहां पूछे गई डिटेल्स पर एंटर करना होगा। इसके बाद प्रवेश पत्र आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रखना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।