Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    BPSC 70th CCE 2024: बिहार एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रीलिम्स परीक्षा में नहीं होगा लागू नॉर्मलाइजेशन, सूचना जारी

    Updated: Sat, 07 Dec 2024 08:44 AM (IST)

    बिहार एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सुबह साढ़े नौ बजे रिपोर्ट करना होगा। 11 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं है। निर्धारित समय पर एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट नहीं करने वाले उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    BPSC 70th CCE 2024: बिहार एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रीलिम्स परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन नहीं होगा लागू

     एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रीलिम्स परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं किया जाएगा। यह जानकारी बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से जारी की गई है। आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट https://bpsc.bih.nic.in/ पर जारी नोटिस में कहा है कि आयोग ने इस संबंध में जारी नोटिस में कहा है कि 13 दिसंबर, 2024 को आयोजित होने वाली एकीकत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाए जानें संबंधित भ्रामक खबरें विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चलायी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग खुद भी इस बात को लेकर चकित है कि नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाए जाने के संबंध में इस तरह की भाम्रक खबरें कैसे और कहां से पैदा हुई हैं, जबकि इस संबंध में कोई प्रस्ताव ही नहीं था। आयोग द्धारा उक्त परीक्षा में नार्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाए जाने संबंधी काल्पनिक अफवाह फैलाने का प्रयास कोचिंग संचालकों एवं कथित छात्र नेताओं द्धारा अभ्यर्थियों को जानबूझकर भ्रमित करने के उद्देश्य से किया गया है।

    BPSC 70th CCE Prelims 2024 Exam: विज्ञापन में नहीं है Normalization का जिक्र 

    बीपीएससी ने कहा कि परीक्षा के लिए जारी हुए विज्ञापन के किसी भी कण्डिका में इस परीक्षा के लिए नॉर्मलाइजेशन अपनाने का जिक्र नहीं किया गया है और न इसके बाद आयोग के स्तर पर परीक्षा में इस प्रक्रिया को अपनाने की कोई सूचना जारी नहीं की गई है। आयोग ने अपने जारी नोटिस में आगे यह भी कहा कि, अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि परीक्षा का आयोजन निर्धारित तिथि 13 दिसंबर को सिंगल शिफ्ट में 12 से 2 बजे तक किया जाएगा, जिसमें नॉर्मलाइजेशन जैसेी कोई प्रक्रिया अपनाने का प्रस्ताव ही नहीं है।

    BPSC 70th CCE Prelims 2024 Exam:शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा में हों शामिल 

    बिहार लोक सेवा आयोग ने नोटिस में आगे यह भी कहा कि आयोग हमेशा से ही अभ्यर्थियों के हितों को देखते हुए कदाचारहित तरीके से परीक्षाओं का आयोजन करता आया है, जिसके लिए कई आवश्यक सुधारात्मक कदम भी उठाए गए हैं, जिसमें Multiset Paper तैयार करना भी उसी का एक अहम हिस्सा है, जिसमें से पजिसमें से परीक्षा का आयोजन किसी एक सेट से कराया जाएगा। इसलिए कैंडिडेट्स को परीक्षा के लिए तैयारी करें और शांतिपूर्ण तरीके से एग्जाम में भाग लें। इस एग्जाम के लिए जा रहे अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा से जुड़े अन्य नियम और निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें और फिर एग्जाम सेंटर पर पहुंचे। 

    यह भी पढ़ें: BPSC 70th CCE Admit Card 2024: आज जारी होंगे बिहार एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र