BPSC 70th CCE Admit Card 2024: आज जारी होंगे बिहार एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र
बिहार एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड के साथ-साथ एक वैलिड फोटोआईडी कार्ड भी लेकर आना होगा जिसमें कैंडिडेट्स चाहें तो ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट आधार कार्ड सहित कोई भी डॉक्यूमेंट्स लेकर आना होगा। परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर को किया जाएगा। एग्जाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। परीक्षा के लिए आज, 06 दिसंबर, 2024 को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट https:// bpsc.bih.nic.in पर नजर बनाएं रखें, जिससे हॉल टिकट जारी होने के बाद उसे डाउनलोड कर सके।
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर, 2024 को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक होना है। परीक्षा का आयोजन राज्य के विभिन्न जिला में निर्धारित केंद्रों में किया जाएगा। एग्जाम के लिए हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट पर आज , 06 दिसंबर, 2024 से उपल्ब्ध करा दिए जाएंगे। अभ्यर्थी अपने यूजरनेम और पासवर्ड से लाॅगइन के बाद डैशबोर्ड पर उपलब्ध डाउनलोड एडमिट कार्ड बटन पर क्लिक करते हुए अपना ईएडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। डाउनलोड किए गए ई एडमिट कार्ड में अभ्यर्थियों को आवंटित परीक्षा केंद्र कोर्ड के रूप में दर्ज होगा, जिसमें केंद्र कोड एवं जिला का नाम अंकित रहेगा। सभी अभ्यर्थी ई-एडमिट कार्ड की एक अतिरिक्त प्रति अपने साथ परीक्षा केंद्र पर ले जाएं। परीक्षा अवधि में परीक्षक के समक्ष सिग्नेचर करवाकर उन्हें सौंप दें। परीक्षा केंद्र कोड के संबंध में डिटेल्स जानकारी डैशबोर्ड पर दिनांक 10 दिसंबर से उपलब्ध कराई जाएंगी।
अभ्यर्थी एक बात का और ध्यान रखें कि परीक्षा केंद्र पर 11 बजे तक ही सेंटर पर आने की अनुमति दी जाएगी। इसलिए कैंडिडेट्स को सुबह 9: 30 बजे तक सेंटर पर एंट्री करनी होगी। जारी आधिकारिक सूचना में आगे यह भी कहा गया है कि एडमिट कार्ड उम्मीदवारों को वेबसाइट से डाउनलोड ही करने होंगे। इन्हें डाक माध्यम से भेजा नहीं जाएगा। इसलिए सभी उम्मीदवार वेबसाइट से इसे डाउनलोड करके रख लें।
BPSC 70th CCE Admit Card 2024: बिहार एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए फाॅलो करें ये आसान स्टेप्स
बीपीएससी 70वें सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा। अब, होम पेज पर उपलब्ध बीपीएससी 70वें सीसीई प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा। सबमिट पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। एडमिट कार्ड जांचें और पेज डाउनलोड करें। अब आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।