Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: पटना यूनिवर्सिटी के दरभंगा हाउस में धमाका, छात्रसंघ के चुनाव से ठीक पहले हुई बड़ी वारदात

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 03:37 PM (IST)

    पटना विश्वविद्यालय के दरभंगा हाउस परिसर में बुधवार दोपहर कुछ असामाजिक तत्वों ने सुतली बम से धमाका किया। इसमें एक शिक्षक की गाड़ी के शीशे टूट गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने मंगलवार को छात्रसंघ चुनाव इसी माह के 29 तारीख को कराने की घोषणा की है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। पटना विश्वविद्यालय के दरंभाग हाउस परिसर में बुधवार को दोपहर सुतली बम धमाका से थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया।

    पुलिस अधिकारियों के अनुसार छात्रों ने आपसी वर्चस्व के लिए बम धमाका किया। हिंदी विभाग के पास धमाके में संस्कृत विभाग के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीकांत का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है।

    फारेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोगों को घटनास्थल के आसपास देखा गया है।

    मौके पर मौजूद लोगों ने भी पुलिस को असमाजिक तत्वों का हुलिया बताया है। प्राक्टर प्रो. मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि पूरी वस्तुस्थिति से पुलिस प्रशासन को अवगत करा दिया गया है।

    इसमें शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन ने मंगलवार को ही छात्रसंघ चुनाव की घोषणा कर दी है।

    विश्वविद्यालय और पुलिस प्रशासन का कहना है कि चुनाव में अपना वर्चस्व दिखाने के उद्देश्य से भी घटना को अंजाम दिया जा सकता है।

    सात से अधिक लोगों की हुई पहचान

    • पुलिस सूत्रों की मानें तो सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर सात लोगों को घटना के पीछे होने की आशंका जताई गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन के सहयोग से यह पता लगाया जा रहा है कि चिह्नित युवक छात्र हैं या बाहरी तत्व।
    • वहीं, चुनाव की घोषणा के बाद परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग विद्यार्थियों ने की है। छात्रों का कहना है कि अपना वर्चस्व दिखाने के लिए मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया जा सकता है।

    गुरुवार से उपलब्ध होगी मतदाता सूची

    छात्रसंघ चुनाव के लिए गुरुवार से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर मतदाता सूची उपलब्ध होगी। 29 मार्च को मतदान होगा और उसी दिन रात में परिणाम जारी कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव में शामिल होने के लिए नामांकन पत्र 17, 18 व 19 मार्च को जेपी अनुषद भवन (व्हीलर सीनेट हाउस) में स्वीकार किए जाएंगे।

    20 मार्च को स्क्रूटनी के बाद चुनाव मैदान में शामिल प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी। जिनका नामांकन किसी कारण से रद किया जाएगा, वह 21 मार्च को ग्रीवांस सेल के समझ अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे।

    नाम वापसी की तिथि 24 मार्च को अपराह्न 4:00 बजे तक निर्धारित की गई है। उसी दिन शाम छह बजे प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी।

    गंगा हाउस में एक वाहन को सुतली बम से क्षतिग्रस्त किया गया है। आपसी विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया। सीसी कैमरे के फुटेज में 30-40 युवक दिखे हैं। उनकी पहचान की जा रही है। - दीक्षा एएसपी, टाउन

    यह भी पढ़ें-

    Siwan News: उत्पाद विभाग की गाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद, चालक गिरफ्तार