Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Siwan News: उत्पाद विभाग की गाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 08:37 PM (IST)

    बिहार के सिवान जिले में उत्पाद विभाग की गाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोपालगंज मोड़ पर एंटी लिकर टास्क फोर्स (एएलटीएफ) ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक स्कार्पियो से देसी शराब अंग्रेजी शराब और बियर की बोतलें बरामद की हैं। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना से उत्पाद विभाग में हड़कंप मच गया है।

    Hero Image
    उत्पाद विभाग की गाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद

    जागरण संवाददाता, सिवान। जिले में शराब बिक्री की रोकथाम की जिम्मेवारी जिस विभाग को दी गई है उस विभाग की गाड़ी से ही भारी मात्रा में शराब की बरामदगी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोपालगंज मोड़ के समीप बुधवार को एंटी लिकर टास्क फोर्स (एएलटीएफ) की टीम ने की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी को जब्त कर किया और चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उत्पाद विभाग की टीम एक बार फिर से चर्चा में आ गई है।

    उत्पाद विभाग में अनुबंधित गाड़ी से शराब मिलने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। सभी अधिकारी इसको लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। गिरफ्तार चालक थाना क्षेत्र के बाघड़ा गांव निवासी केशव कुमार है।

    बताया जाता है कि एएलटीएफ टीम शराब को लेकर छापेमारी कर रही थी। तभी गुप्त सूचना मिली कि उत्पाद विभाग में अनुबंधित एक स्कॉर्पियो में चालक शराब लेकर जा रहा है।

    इसके बाद गोपालगंज मोड़ के समीप स्कॉर्पियो रोक कर तलाशी ली गई तो एक कार्टन देसी, चार बोतल अंग्रेजी और चार बोतल बियर बरामद किया गया।

    टीम ने कार्रवाई करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया और मुफस्सिल थाना लेकर चली गई। गिरफ्तार चालक केशव ने बताया कि मंगलवार को उत्पाद टीम द्वारा रघुनाथपुर में छापेमारी की थी। उसमें मैं वाहन लेकर गया था।

    इसके बाद होली के लिए मैंने उसी में से होली के लिए शराब की चोरी की थी। शराब को लेकर अपने घर बाघड़ा जा रहा था।

    इसी दौरान एएलटीएफ की टीम ने मुझे गिरफ्तार कर लिया। टीम चालक से पूछताछ करती रही। इस मामले में जब उत्पाद निरीक्षक गणेश चंद्र ने बात करने का प्रयास किया गया पर उनसे संपर्क नहीं हो सका।

    जब्त वाहनों से छापामारी का प्रचलन है पुराना

    • विभाग के पास सरकारी वाहन को छोड़ कई ऐसी गाड़ियां भी हैं जिनसे अधिकारी छापेमारी करते हैं। इन गाड़ियों में नंबर पूरे नहीं होते और इनमें काला शीशा लगाकर अधिकारी घूमते हैं।
    • इस कारण गाड़ी के अंदर क्या है इसकी जानकारी किसी को नहीं मिलती। इसको लेकर जब अधिकारियों से पूछताछ की जाती है तो वे अपना पल्ला झाड़ लेते हैं।

    शराब लेकर आ रहा बाइक चालक गिरफ्तार

    बक्सर के उत्पाद विभाग की कार्रवाई में गंगा पुल चेकपोस्ट पर शराब लेकर आ रहे एक बाइक चालक को गिरफ्तार किया गया है।

    जानकारी देते उत्पाद अधीक्षक आलोक रंजन ने बताया कि बुधवार की दोपहर 12 बजे यूपी की तरफ से आने वालों की चेकपोस्ट पर जांच की जा रही थी।

    यूपी की ओर से आ रहे बाइक चालक को जैसे ही रोका गया कि उसकी गतिविधियों को देख संदेह हुआ। हालांकि, तलाशी में पहले तो कुछ भी नहीं मिला पर, जब बाइक का सीट हटाई गई।

    उसके नीचे तीन बोतलों में 1.875 लीटर शराब पाते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। युवक की पहचान पुराना भोजपुर निवासी सोनू पाठक के रूप में करते हुए जेल भेज दिया गया।

    यह भी पढ़ें-

    बिहार के 1 लाख पुराने शराबियों को खोजेगी पुलिस, फिर होगा ताबड़तोड़ एक्शन; ऊपर से आया ऑर्डर

    मोटरसाइकिल की टंकी में शराब तस्करी से पुलिस हैरान, दो बाइक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार