Nawada News: नवादा में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से 4 की मौत; मृतकों में मां-बेटे भी शामिल
नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना में चार लोगों की मौत हो गई जब वे एक गिरे हुए हाई-टेंशन तार की चपेट में आ गए। मृतकों में दो बच्चे एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। यह घटना तब हुई जब वे बस से उतरकर आगे बढ़ रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, नारदीगंज (नवादा)। नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के हड़िया पंचायत के राजीव नगर इलाके में बुधवार की दोपहर करीब एक बजे बिजली के हाइटेंशन तार की चपेट में आने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दो मासूम बच्चे, एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। यह घटना वनगंगा-जेठीयन मार्ग पर हुई।
बताया गया कि राजगीर की पहाड़ी के समीप बसे राजीव नगर इलाके में स्थानीय गुड्डू कुमार की राशन दुकान के समीप एक पेड़ पर सबसे पहले बिजली का 11 हजार केवी का विद्युत तार टूटकर गिरा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने सुरक्षात्मक उस सड़क मार्ग से चल रहे वाहन चालकों व आमजनों को सावधान करते हुए सचेत किया।
कैसे हुआ हादसा?
इस बीच राजगीर से वनगंगा होते हुए जेठीयन खिजरसराय की तरफ जा रही एक यात्री बस उस मार्ग से गुजर रही थी। बस के चालक ने वाहन को सड़क से नीचे उतारकर एक तरफ रोक दिया। जिसके बाद बस के यात्री नीचे उतरने लगे। इसी क्रम में एक महिला अपने दो बच्चों के साथ उतरी।
हाइटेंशन तार की चपेट में आ गई महिला
जिसके बाद वहां पर गिरे हुए बिजली के तार की चपेट में आकर छटपटाने लगी। इस बीच आंध्रप्रदेश से मछली लेकर जा रहे एक ट्रक चालक ने अपने ट्रक से एक कंबल लेकर उस महिला और उन बच्चों को बचाने की कोशिश करने लगा। जिसमें वह चालक भी विद्युत तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आ गया। इस तरह से उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रक चालक की पहचान
ट्रक चालक की पहचान गया जिले के मोहड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत केशोपुर अरई गांव निवासी संजीत पासवान (उम्र करीब 30 वर्ष) के रूप में हुई।
मृतकों की पहचान
अन्य मृतकों में गौरी देवी, पति पिंटू राजवंशी(उम्र करीब 30 वर्ष), अनु कुमार (उम्र करीब 3 वर्ष), कार्तिक कुमार (उम्र करीब दो वर्ष), घर चैनपुरा, पो. चानपुरा थाना अतरी, गया जिले के बताया गया है। दोनों बच्चे गौरी देवी के पुत्र और पुत्री थे।
नारदीगंज थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। इसके बाद नारदीगंज थाना लाया। नारदीगंज में स्वजन की चित्कार से माहौल पूरी तरह से गमगीन हो रहा था।
ये भी पढ़ें- Vaishali News: सड़क हादसे में छात्रा की मौत, लोगों का गुस्सा फूटा; बीच रोड पर जमकर काटा बवाल
ये भी पढ़ें- Bhagalpur News: गैस सिलेंडर के लीक होने से लगी भीषण आग, बाइक की टंकी में भी विस्फोट; 1 बच्चे की मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।