Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बालू की ढुलाई को लेकर पटना DM ने बनाया गजब का प्लान, सड़कों पर अब नहीं लगेगा जाम! इस विभाग तक पहुंचा नया प्रस्ताव

    Updated: Sun, 02 Mar 2025 08:57 PM (IST)

    Bihar News जलमार्ग से बालू की ढुलाई से सड़कों पर वाहनों का बोझ कम होगा और परिवहन लागत में भी कमी आएगी। पटना जिला प्रशासन ने इस प्रस्ताव को खनन विभाग को भेज दिया है। गंगा घाघरा और गंडक नदियों से बालू परिवहन की संभावना तलाशी जा रही है। स्वीकृति मिलने पर आने वाले समय में यह संभव हो सकेगा।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। बालू लदे वाहनों की वजह से उत्पन्न हो रही आवागमन की गंभीर समस्या को देखते हुए अब जलमार्ग का विकल्प तलाशा जा रहा है। 

    इससे एक तो सड़क से वाहनों का बोझ घटेगा तो दूसरी ओर जल परिवहन से लागत में भी कमी आएगी। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने यह जानकारी दी है।

    उन्होंने बताया कि इसका प्रस्ताव जिला से खनन विभाग को भेजा गया था। वहां से उसे दूसरे विभाग को दिया गया है। दरअसल बालू के जितने भी घाट हैं, वे नदी किनारे हैं।

    ऐसे में गंगा के अलावा घाघरा, गंडक जैसी नदियों से इनका परिवहन सुगम होगा। इसको देखते हुए जल परिवहन की अनुमति का प्रस्ताव दिया गया है। स्वीकृति मिलने पर आने वाले समय में यह संभव हो सकेगा।

    बता दें कि बालू लदे वाहनों के चलते आम लोगों सड़कों पर भीषण जाम का सामना करना पड़ता है। गाड़ियों की लंबी कतार के कारण कई तरह की परेशानियां होती हैं।  

    बालू लदा ट्रैक्टर जब्त

    • इमामगंज (गया) में कोठी थाना की पुलिस ने बालू लदा एक ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष गुप्तेश्वर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के गंगटी मोरहर नदी में ट्रैक्टर पर बालू लोड किया जा रहा है।
    • इसी सूचना के आधार पर पुलिस अधिकारी व जवान बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान चालक व मजदूर पुलिस को देख कर फरार हो गये। ट्रैक्टर का इंजन और चेचिस नंबर के आधार से आगे की कारवाई की जा रही है।

    सड़क पर बालू गिराने के कारण दो बाइक में टक्कर

    उधर, जहानाबाद में परसबिगहा थाना क्षेत्र के उच्च विद्यालय अमैन के समीप सड़क किनारे बालू के ढेर के कारण बाइक दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल एक व्यक्ति को पीएमसीएच रेफर किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गनाई बिगहा गांव से बारात में शामिल होने के लिए एक अपाची मोटरसाइकिल पर सवार लोग धनगावां जा रहे थे। इसी दौरान सड़क पर गिरे बालू के कारण बाइक असंतुलित होकर विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई। दोनों बाइक पर सवार चार लोग जख्मी हो गए।

    घायलों में ककड़िया मठिया गांव निवासी मिथिलेश कुमार, कुरहारी गांव निवासी सत्यम कुमार, रुपेश कुमार एवं भेलावर थाना क्षेत्र के लिलिया बीघा गांव निवासी संजीत कुमार शामिल हैं। ग्रामीणों ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया।

    यह भी पढ़ें-

    मंत्रिमंडल विस्तार के बाद चुनाव को लेकर NDA की बड़ी तैयारी, कार्यकर्ताओं के लिए जल्द जारी होगा नया नोटिफिकेशन

    बजट पर तेजस्वी की डिमांड पर JDU का पलटवार, 'पहले माता-पिता के कार्यकाल का हिसाब दें तेजस्वी'