Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बड़ी खबर: नियोजित शिक्षकों को नवंबर महीने के अंत तक मिलेगा वेतन

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Thu, 16 Nov 2017 11:54 PM (IST)

    बिहार के करीब सवा तीन लाख नियोजित शिक्षकों को नियोजित शिक्षकों को नवंबर माह के अंत तक वेतन मिलने की उम्‍मीद है। राज्‍य सरकार अपने संसाधन से 26 सौ करोड ...और पढ़ें

    बड़ी खबर: नियोजित शिक्षकों को नवंबर महीने के अंत तक मिलेगा वेतन

    पटना [राज्य ब्यूरो]। प्रदेश के तकरीबन सवा तीन लाख नियोजित शिक्षकों को इस महीने के अंत तक वेतन मिलने की उम्मीद है। शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर विमर्श के बाद वित्त विभाग ने राज्य सरकार के संसाधन से राशि जारी करने की अनुमति दे दी है। मंत्रिमंडल की सहमति प्राप्त होने के बाद वेतन के लिए राशि जारी कर दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला केंद्र सरकार की वजह से फंसा है। प्रदेश के नियोजित शिक्षकों के वेतन का भुगतान सर्वशिक्षा अभियान मद से होता है। केंद्र सरकार ने अब तक बिहार सरकार को सर्वशिक्षा अभियान मद में महज 1859 करोड़ रुपये ही दिए हैं। जबकि चालू वित्तीय वर्ष के लिए दस हजार पांच सौ करोड़ का बजट स्वीकृत है। केंद्र सरकार से प्रथम किस्त के रूप में जो राशि प्राप्त हुई उस राशि से शिक्षकों को मई-जून महीने तक का वेतन दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: राज्य खाद्य निगम में करोड़ों की टीडीएस चोरी का मामला उजागर, जानिए पूरा मामला

    शिक्षकों की समस्या को देखते हुए शिक्षा विभाग ने राज्य सरकार को प्रस्ताव दिया था कि शिक्षकों के वेतन की राशि सरकार अपने संसाधन से जारी कर दे, बाद में केंद्र सरकार से राशि मिलने पर इसका समायोजन कर लिया जाए। सूत्रों ने बताया कि वित्त विभाग ने प्रस्ताव पर मंथन के बाद नियोजित शिक्षकों के वेतन के लिए छब्बीस सौ करोड़ रुपये जारी करने की रजामंदी दे दी है।

    यह भी पढ़ें: पलक झपकते ही लूट लेती थी मैडम माया, यूं आयी पुलिस गिरफ्त में

    यह भी पढ़ें: एक साथ निकला मां और बेटे का जनाजा, वजह जान भर आयी लोगों की आंखें

    यह भी पढ़ें: ‘सेक्‍सी बार्बी गर्ल’ से बॉलीवुड में धमाल मचा रही बिहार की बेटी स्‍वाति शर्मा, जानिए