Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna Airport: दिल्ली से शिलांग जा रहे विमान की पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, सामने आई ये वजह

    दिल्ली से शिलांग जा रही स्पाइस जेट की फ्लाइट की पटना में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। मिली जानकारी के अनुसार विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद पटना एयरपोर्ट में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इसकी वजह बर्ड हिट बताई जा रही है। पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। विमान में सवार सभी 80 लोग सुरक्षित हैं।

    By prashantsingh Edited By: Divya Agnihotri Updated: Mon, 09 Dec 2024 12:32 PM (IST)
    Hero Image
    शिलांग जा रही फ्लाइट की पटना में इमरजेंसी लैंडिंग

    जागरण संवाददाता, पटना। पक्षी टकराने से क्षतिग्रस्त स्पाइसजेट के विमान की पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। यह विमान दिल्ली से शिलांग की सीधी उड़ान पर था, इसी दौरान पटना के वायु मार्ग में उसके विंडशील्ड से एक पक्षी टकरा गया। घटना सोमवार की सुबह लगभग 8:30 बजे की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लाइट में क्रू मेंबर्स मिलाकर 80 यात्री सवार थे। सभी सुरक्षित हैं। यात्रियों को विमानन कंपनी की ओर से होटल में ठहराया गया है।

    विमान का विंडशील्ड दुरुस्त करने के बाद उन्हें गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा। बताया गया कि यह विमान (एसजी 2950) छोटे आकार (कम यात्रियों की क्षमता वाला) था।

    पटना के वायु मार्ग से गुजरने के दौरान उसकी ऊंचाई ज्यादा नहीं थी, इस कारण पक्षी से टक्कर हो गई। यात्रियों के अनुसार पक्षी की टक्कर से विमान में हल्का झटका महसूस हुआ था।

    क्षतिग्रस्त होने के बाद पटना एयरपोर्ट पर खड़ा विमान

    विंडशील्ड टूटने से दृश्यता बाधित हो गई तो पायलट ने पटना एटीसी को इसकी सूचना दी और इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। घटना के वक्त दो विमान टेकआफ को तैयार थे। बावजूद इसके रनवे खाली कराया गया और दिल्ली शिलांग विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई।

    बर्ड हिट से क्षतिग्रस्त हुआ विमान

    इसके कुछ देर बाद यात्रियों को विमान से उतारकर सिक्योरिटी होल्ड एरिया में रखा गया, फिर उन्हें होटल भेजा गया। यात्री देवाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि विमान के सभी 80 यात्री व क्रू मेंबर सुरक्षित हैं। विमान ने दिल्ली से सुबह 7:03 बजे उड़ान भरी थी और 10:02 बजे शिलांग पहुंचती, लेकिन पायलट को अचानक विंडशील्ड में दरार दिखी।

    दिल्ली से शिलांग जा रहा था

    बताया जा रहा है कि यह विमान (एसजी 2950) दिल्ली से शिलांग जा रहा था। विमान छोटे आकर (कम यात्रियों की क्षमता वाला) था, जिसमें 80 लोग सवार थे। पटना से गुजरने के दौरान विमान पक्षी से टकरा गया, जिससे उसका विंडशील्ड क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान शीशे में भी दरारें आ गईं। 

    शीशे पर आई दरार की वजह से पायलट को ठीक से दिख नहीं रहा था। साथ ही टक्कर होने पर विमान में हल्का झटका भी महसूस हुआ था।

    पायलट की सूझबूझ से टला हादसा

    पायलट ने सूझबूझ से काम लिया और दृश्यता बाधित होते ही पटना एटीसी को सूचना देने के साथ इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। उस वक्त दो विमानों का परिचालन होना था।

    बावजूद इसके रनवे खाली कराकर दिल्ली शिलांग विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इसके कुछ देर बाद यात्रियों को सिक्योरिटी होल्ड एरिया में रखा गया, फिर उन्हें होटल भेजा गया।

    इमरजेंसी लैंडिंग के बाद पटना एयरपोर्ट पर उतरे सभी यात्री

    सुरक्षित लैंडिंग का दिलाया भरोसा

    यात्री देवाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि विमान के सभी 80 यात्री सुरक्षित हैं। इससे सुबह 7:03 बजे उड़ान भरी थी और 10:02 बजे शिलांग पहुंचती, लेकिन पायलट को अचानक विंडस्क्रीन में दरार दिखी।

    इसके बाद उन्होंने यात्रियों को जानकारी दी और सुरक्षित लैंडिंग का भरोसा दिलाया। हालांकि, संशय बना था। झटका महसूस होने पर यात्री समझ गए थे कि कुछ न कुछ हुआ है।

    • 03 जनवरी 2023 : पटना एयरपोर्ट से 150 यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही गो एयर की फ्लाइट से पक्षी टकराया था। सुरक्षित लैंडिंग कराई।
    • 21 जून 2022 : पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरते ही स्पाइसजेट का विमान पक्षी से टकरा गया था, फ्लाइट में आग लग गई थी। इमरजेंसी लैंडिंग हुई।
    • 28 जून 2018 : एयरइंडिया का विमान उड़ान भरते ही पक्षी से टकरा गया था। उस वर्ष 11 दिनों में एयरपोर्ट पर इस तरह की तीसरी घटना हुई थी।

    ये भी पढ़ें

    Gaya News: टनकुप्पा के बेटे ने बढ़ाया मान, लाइबेरिया गणराज्य के राजदूत नियुक्त हुए मनोज बिहारी वर्मा

    डायबिटीज कंट्रोल करने में सफेद बैंगन का सेवन कितना असरदार, शोध में सच आया सामने