Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: 8 लाख ग्राहकों पर बिजली कंपनी की विशेष नजर, अफसरों को लिस्ट के साथ दिया गया नया टास्क

    बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड ने बकाया वसूली के लिए कमर कस ली है। कंपनी ने ऐसे आठ लाख उपभोक्ताओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है जिन्होंने वित्तीय वर्ष 2023-24 में तो भुगतान किया था लेकिन 2024-25 में एक बार भी बिल का भुगतान नहीं किया है। ऐसे उपभोक्ताओं से कम से कम 50 प्रतिशत की बकाया राशि की वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

    By BHUWANESHWAR VATSYAYAN Edited By: Mukul Kumar Updated: Mon, 20 Jan 2025 06:30 AM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड ने रविवार को सीएमडी पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में राजस्व संग्रह की स्थिति पर समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी प्रमंडलों के अधिकारी मौजूद थे।

    इस क्रम में यह टास्क दिया गया कि वैसे आठ लाख उपभोक्ताओं पर विशेष ध्यान दिया जाए जिन्होंने वित्तीय वर्ष 2023-24 में तो भुगतान किया था पर 2024-25 में एक बार भी बिल का भुगतान नहीं किया है।

    यह निर्देश दिया गया कि ऐसे उपभोक्ताओं से कम से कम 50 प्रतिशत की बकाया राशि की वसूली सुनिश्चित की जाए।

    बैठक में यह तय हुआ कि जिन उपभोक्ताओं द्वारा भुगतान नहीं किया जाता है वहां बिजली काटने वाली टीम की सहायता से बिजली काटने की प्रक्रिया शुरू की जाए।

    माइकिंग, कॉलिंग तथा घर-घर जाकर संपर्क करने का निर्देश

    • सीएमडी ने यह निर्देश दिया कि उपभोक्ताओं से निरंतर संवाद किया जाए। बिल का भुगतान ससमय किया जाए इस बारे में माइकिंग, कॉलिंग तथा घर-घर जाकर संपर्क किया जाए।
    • सीएमडी ने कहा कि मुख्यालय, सर्किल और डिवीजन स्तर से अभियंताओं की सख्त मानीटरिंग की जाएगी। किसी भी स्तर पर अनियमितता या फिर अनाधिकृत व्यवहार नहीं हो।

    बकायेदार उपभोक्ताओं का नियमित सत्यापन करने का निर्देश

    उन्होंने मोतिहारी, चकिया, मुजफ्फरपुर पश्चिम, रक्सौल, सहरसा एवं अररिया प्रमंडल के अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि वे अपने बिलिंग दक्षता में सुधार करें। यह भी देखें कि बकाया वसूली के लिए डिवीजन द्वारा क्या प्रयास किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीएम (राजस्व) ने इस मौके पर कहा कि प्रत्येक सेक्शन में तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। इन टीमों को बकायेदारों की सूची दी गयी है।

    सहायक व कनीय अभियंताओं को यह कहा गया है कि बकायेदार उपभोक्ताओं का नियमित सत्यापन हो।

    सोनपुर में बिजली चोरी के आरोप में तीन पर प्राथमिक

    उधर, सोनपुर के नयागांव में विद्युत विभाग की टीम ने सोनपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छापामारी कर बिजली चोरी के मामलों में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी कराई है। यह कार्रवाई रविवार को की गई।

    विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर सूरज कुमार ने बताया कि पहली कार्रवाई सोनपुर नगर पंचायत के वृंदावन कालोनी चांदमारी में हुई। यहां छापामारी में अशोक राय के घर पर बिजली चोरी करते पकड़ा गया।

    इन पर 33,383 रुपये जुर्माना लगाया गया है। दूसरी घटना सोनपुर के स्वईच गांव में सामने आई। यहां किरायेदार गोलू कुमार द्वारा मीटर के तार से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी की जा रही थी।

    मामले में 35,243 रुपये राजस्व की क्षति हुई है। तीसरी घटना बैजलपुर में हुई, जहां रामसुंदर शर्मा पर 25,378 रुपये की क्षति का आरोप है।

    इन तीनों के खिलाफ सोनपुर थाने में नामजद प्राथमिकी की गई है। विद्युत विभाग ने चेतावनी दी है कि बिजली चोरी के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें-

    '2024 में भी CM बनने का मिला था ऑफर', भरी सभा में नीतीश कुमार का नाम लेकर क्या बोले मांझी? नए बयान से बढ़ी हलचल!

    लालू के नए दांव से बढ़ेगी चिराग की टेंशन! 25 मिनट तक पारस से चली बातचीत, फिर चुनाव को लेकर सबकुछ हो गया साफ