Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू के बहन की सदमे में मौत, अंतिम संस्‍कार में शामिल नहीं हुए तेजस्‍वी-तेजप्रताप

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Mon, 08 Jan 2018 11:28 PM (IST)

    लालू यादव को सजा मिलने से आहत बताई जा रहीं उनकी बहन गंगोत्री देवी की मौत हो गई। घटना से लालू परिवार आहत है, आज उनका अंतिम संस्कार गोपालगंज के पंचदेवरी ...और पढ़ें

    Hero Image
    लालू के बहन की सदमे में मौत, अंतिम संस्‍कार में शामिल नहीं हुए तेजस्‍वी-तेजप्रताप

    गोपालगंज [जेएनएन]। चारा घोटाला में साढ़े तीन साल की सजा मिलने के बाद आज उनकी बड़ी बहन गंगोत्री देवी की मौत हो गई। इस घटना से पूरा लालू परिवार शोकाकुल है। वे कल दिनभर लालू के लिए दुआएं करती रहीं थीं। परिवार का कहना है कि उनकर निधन लालू को सजा मिलने के कारण सदमे में हुई है। लालू प्रसाद जेल में रहने की वजह से रविवार को हो रहे बहन के अंतिम संस्‍कार में शामिल नहीं हो पा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू की बहन का हुआ अंतिम संस्कार, नहीं पहुंचे तेजस्वी-तेजप्रताप

    राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बहन गंगोत्री देवी का उनके गांव पंचदेवरी के चक्रपान गांव में किया गया। रविवार को पटना में लालू प्रसाद की इकलौती बहन गंगोत्री देवी का निधन होने के बाद देर शाम उनका शव चक्रपान गांव लाया गया।

    सोमवार को उनका अंतिम संस्कार करने की जानकारी मिलने पर सुबह से ही राजद कार्यकर्ताओं तथा रिश्तेदारों के चक्रपान गांव आने का सिलसिला शुरू हो गया। राजद जिला अध्यक्ष रेयाजुल हक राजू सहित काफी संख्या में लोग वहां पहुंच गये। तेजस्वी यादव के आने की भी सूचना थी। लेकिन, वे नहीं आये। काफी देर इंतजार के बाद गंगोत्री देवी का गांव के पास घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। गंगोत्री देवी के पुत्र बालेश्वर यादव ने उन्हे मुखाग्नि दी।

    विदित हो कि लालू प्रसाद यादव की इकलौती बहन गंगोत्री देवी पटना के वेटनरी कॉलेज स्थित उसी सर्वेंट क्वार्टर में रहतीं थीं, जिसमें 1990 में मुख्‍यमंत्री बनने के बाद रहकर लालू प्रसाद ने छह महीने तक सरकार चलाई थी। गंगोत्री देवी के तीन बेटों में एक की मौत हो चुकी है, जबकि शेष दो बिहार पुलिस व रेलवे में नौकरी करते हैं। वे लालू के छह भाइयों में अकेली बहन थीं। वे पहले से बीमार भी चल रहीं थीं।

    लालू के जेल जाने से आहत थीं बहन

    चारा घोटाला के एक मामले में सोमवार को सीबीआइ की विशेष अदालत ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को साढ़े तीन साल की सजा दी। इसके पहले अदालत ने लालू को बीते 23 दिसंबर को दोषी करार देकर जेल भेज दिया था। लालू की बड़ी बहन इस घटना से आहत थीं।

    यह भी पढ़ें: लालू प्रसाद यादव: चारा ने कर दिया 'बेचारा', दागदार होती गई करिश्‍माई सियासी छवि

    रविवार सुबह हो गई मौत

    शनिवार को अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के पहले से लालू प्रसाद यादव की बहन लगतार उनके लिए दुआएं कर रहीं थीें। परिवार के अनुसार देर शाम लालू को सजा सुनाए जाने के बाद उन्‍हें सदमा लगा। इससे वे उबर नहीं पाईं और उनकी मौत हो गई। इस घटना से लालू परिवार आहत है।

    कहतीं थीं, पैसे वालों ने फंसाया

    बेटे के अनुसार जब से लालू प्रसाद जेल गए हैं, मां गंगोत्री देवी को उनकी चिंता खाए जा रही थी। वे आधी रात में जागकर लालू के बारे में पूछतीं थीं। लालू से बात करने की जिद करने लगतीं थीं। कहतीं थीं कि उनके भाई को पैसे वाले लोगों ने फंसा दिया है।

    राबड़ी बोलीं, लालू के जेल जाने का लगा था सदमा

    घटना से आहत गायत्री देवी के भतीजे तथा लालू के छोटे बेटे तेजस्‍वी यादव ने इसे परिवार के लिए दुख की घड़ी कहा। उन्‍होंने बताया कि अंतिम संस्‍कार पैतृक गांव में करने की तैयारी की जा रही है। राबड़ी देवी ने कहा कि गायत्री देवी लालू के छह भाइयों में अकेली बहन थीं। उन्‍हें गहरा सदमा लगा, जिससे उनकी मौत हो गई।

    घटना के बाद लालू प्रसाद के वकील प्रभात कुमार लालू प्रसाद के पैरोल के लिए कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए अदालत की अनुमति जरूरी है। लालू की जमानत के लिए भी कोशिश जारी है। पैरोल या जमानत मिलने पर लालू बहन के अंतिम संस्‍कार के बाद के कर्मकांडों में शामिल हो सकेंगे।

    यह भी पढ़ें: लालू के नाम पर बंटी बिहार कांग्रेस को जल्‍द मिलेगा स्‍थाई अध्‍यक्ष, चर्चा में हैं ये नाम