Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमीन के बदले नौकरी का मामला: RJD सुप्रीमो लालू यादव की बढ़ी मुश्किलें, ED ने पूछताछ के लिए किया तलब

    By Agency Edited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Tue, 18 Mar 2025 11:41 AM (IST)

    आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने जमीन के बदले नौकरी के मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। बता दें कि इससे पहले तेज प्रताप और हेमा यादव को भी तलब किया था। जिसमें लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और हेमा यादव को मुचलके पर जमानत दे दी गई थी।

    Hero Image
    आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बढ़ीं मुश्किलें (जागरण)

    पीटीआई, पटना। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जमीन के बदले नौकरी के मामले में 19 मार्च को पूछताछ के लिए तलब किया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने इसकी जानकारी आधिकारिक सूत्रों के हवाले से दी है। लालू के अलावा उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनके बेटे तेज प्रताप यादव को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार के कुछ सदस्यों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया

    इसी मामले में उनके परिवार के कुछ सदस्यों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। सूत्रों ने बताया कि उनके बयान धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज किए जाने हैं। हालांकि, सूत्रों ने कहा कि प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों के एजेंसी के सामने पेश होने की उम्मीद नहीं है।

    ईडी की चार्जशीट में कई खुलासे

    ईडी की चार्जशीट के मुताबिक आरोपपत्र में नामित एक अन्य आरोपी हृदयानंद चौधरी राबड़ी देवी की गौशाला का पूर्व कर्मचारी है, जिसने एक उम्मीदवार से संपत्ति अर्जित की थी और बाद में उसे हेमा यादव को ट्रांसफर कर दिया था। एजेंसी ने कहा कि ए के इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड और ए बी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड जैसी कंपनियां "शेल" कंपनियां थीं, जिन्होंने प्रसाद के परिवार के सदस्यों के लिए अपराध की आय प्राप्त की, एजेंसी ने कहा कि उक्त कंपनियों के नाम पर "फ्रंट मैन" द्वारा अचल संपत्तियां अर्जित की गईं।

    रोहिणी आचार्य हुईं आग बबूला

    लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा कि तोता रूपी ईडी - सीबीआई जैसी सरकारी एजेंसियां सामाजिक न्याय , समाजवादी राजनीति के महारथी जन - जन के महानायक हमारे पिता आदरणीय लालू जी व् हमारे परिवार वालों को किसी मामले की पूछताछ के लिए नहीं बल्कि दिल्ली में बैठे अपने आकाओं के निर्देश पर अपने आकाओं के लिए राजनीति के गूढ़ गुरु - मंत्र को जानने - सीखने के लिए बुलाती हैं।

    एजेंसियों के आका इतने मंदबुद्धि हैं कि वर्षों - वर्ष से लालू जी और हमारे परिवार के द्वारा कही , बताई जा रहीं बातें उनके भेजे में घुसतीं ही नहीं।

    पिछले साल ईडी ने लालू परिवार के सदस्यों के खिलाफ चार्जशीट दायर किया था

    पिछले साल, ईडी ने दिल्ली की एक अदालत में लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामले में आरोपपत्र दायर किया था, जिसमें उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनकी बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव के अलावा कुछ अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया था।

    11 मार्च को तेज प्रताप और हेमा यादव को भी तलब किया गया था

    बता दें कि इससे पहले 11 मार्च तेज प्रताप और हेमा यादव को भी तलब किया था। जिसमें तेज प्रताप यादव और हेमा यादव को 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई थी। अब अचानक लालू यादव को पूछताछ के लिए बुलाने से आरजेडी की टेंशन बढ़ गई है।

    क्या है नौकरी के बदले जमीन घोटाले का मामला

    बता दें कि जमीन बदले नौकरी के मामले में सीबीआई ने लालू समेत 78 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। चार्जशीट के मुताबिक 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री के रूप में काम करते हुए लालू प्रसाद यादव ने रेलवे की ग्रुप-डी की नौकरियों के बदले उम्मीदवारों से जमीन और संपत्ति लिखवाई थी।

    इस चार्जशीट में घोटाले के जोन के बारे में भी जानकारी दी गई थी। इनमें मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर समेत कई रेलवे जोन शामिल थे।

    मामले में लालू परिवार के 5 सदस्य आरोपी

    इस मामले में लालू परिवार के 5 सदस्यों को आरोपी बनाया गया जिनमें लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप, राबड़ी देवी, हेमा यादव और मीसा भारती शामिल हैं। इससे पहले 30 जनवरी 2025 को अदालत ने सीबीआई को एक पूर्व प्रशासनिक अधिकारी और उस समय रेलवे बोर्ड से सदस्य आरके महाजन सहित दो अधिकारियों के खिलाफ केस चलाने की अनुमति दी थी।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Politics: तय हो गई निशांत की राजनीति में एंट्री? होली की इस एक तस्वीर ने कर दिया सब कुछ क्लियर

    Bihar Politics: JDU में क्या होगी निशांत की भूमिका? नीतीश कुमार के करीबी ने बताई अंदर की बात