ED Raid: बिहार और कोलकाता में ईडी की छापेमारी, 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार; एक करोड़ से अधिक नकद बरामद
Bihar News प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पहली बार साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना और कोलकाता में एक साथ छापेमारी की है। अपनी कार्रवाई में ईडी ने अब तक एक करोड़ से अधिक नकद बरामद किए हैं तीन आरोपियों को इस क्रम में गिरफ्तार किया गया है। ईडी ने छापमारी के दौरान कुछ दस्तावेज भी बरामद किए हैं।

राज्य ब्यूरो, पटना। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पहली बार साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना और कोलकाता में एक साथ छापेमारी की है।
अपनी कार्रवाई में ईडी ने अब तक एक करोड़ से अधिक नकद बरामद किए हैं तीन आरोपियों को इस क्रम में गिरफ्तार किया गया है।
ईडी ने छापमारी के दौरान कुछ दस्तावेज भी बरामद किए हैं। इन दस्तावेजों में बैंक खातों के नंबर और कमीशन की राशि की जानकारी है।
कई और अहम जानकारियां आएंगी सामने
ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छापामारी के दौरान इन साइबर ठगों के पास से कई वीडियों बरामद किए गए हैं, जिसमें ठगी के नए-नए तरीकों के बारे में जानकारी है। सूत्रों की माने तो अभी इस मामले की जांच जारी है। आगे और भी अहम जानकारियां मिलने की जानकारी सामने आई है।
सूत्रों के अनुसार, साइबर अपराधी गिरोह का जाल बिहार, पश्चिम बंगाल, यूपी, असम और झारखंड तक फैला हुआ है। हाल ही में पटना से नीतीश कुमार नाम के एक अपराधी को गिरफ्तार किया था, जिससे पूछताछ के दौरान दूसरे अपराधियों के नाम सामने आए थे।
कोलकाता से दो लोगों को किया गिरफ्तार
सूचना मिलने के बाद ईडी ने कोलकाता से भी दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। कोलकाता में छापेमारी के दौरान अपराधियों के पास से करीब एक करोड़ से अधिक नगद और दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
ईडी के अनुसार साइबर अपराधी, कॉरपोरेट की तरह से काम करते हैं। ठगी की कमाई में सबका बराबर का कमीशन तय है। बैंक खाते का इस्तेमाल, पैसे की निकासी सहित अन्य कामों में ठगों का निर्धारित कमीशन बना हुआ है। सबसे अधिक पैसे उसे मिलते है, जो ठगी के नए-नए तरीके सामने लाता है और इसके बाद उस तकनीकी को बदल देता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।