Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ED Raid: बिहार और कोलकाता में ईडी की छापेमारी, 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार; एक करोड़ से अधिक नकद बरामद

    Updated: Sun, 31 Dec 2023 09:17 PM (IST)

    Bihar News प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पहली बार साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना और कोलकाता में एक साथ छापेमारी की है। अपनी कार्रवाई में ईडी ने अब तक एक करोड़ से अधिक नकद बरामद किए हैं तीन आरोपियों को इस क्रम में गिरफ्तार किया गया है। ईडी ने छापमारी के दौरान कुछ दस्तावेज भी बरामद किए हैं।

    Hero Image
    बिहार और कोलकाता में ईडी की छापेमारी, 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार; एक करोड़ से अधिक नकद बरामद। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

    राज्य ब्यूरो, पटना। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पहली बार साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना और कोलकाता में एक साथ छापेमारी की है।

    अपनी कार्रवाई में ईडी ने अब तक एक करोड़ से अधिक नकद बरामद किए हैं तीन आरोपियों को इस क्रम में गिरफ्तार किया गया है।

    ईडी ने छापमारी के दौरान कुछ दस्तावेज भी बरामद किए हैं। इन दस्तावेजों में बैंक खातों के नंबर और कमीशन की राशि की जानकारी है।

    कई और अहम जानकारि‍यां आएंगी सामने

    ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छापामारी के दौरान इन साइबर ठगों के पास से कई वीडियों बरामद किए गए हैं, जिसमें ठगी के नए-नए तरीकों के बारे में जानकारी है। सूत्रों की माने तो अभी इस मामले की जांच जारी है। आगे और भी अहम जानकारियां मिलने की जानकारी सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के अनुसार, साइबर अपराधी गिरोह का जाल बिहार, पश्चिम बंगाल, यूपी, असम और झारखंड तक फैला हुआ है। हाल ही में पटना से नीतीश कुमार नाम के एक अपराधी को गिरफ्तार किया था, जिससे पूछताछ के दौरान दूसरे अपराधियों के नाम सामने आए थे।

    कोलकाता से दो लोगों को किया गिरफ्तार

    सूचना मिलने के बाद ईडी ने कोलकाता से भी दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। कोलकाता में छापेमारी के दौरान अपराधियों के पास से करीब एक करोड़ से अधिक नगद और दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

    ईडी के अनुसार साइबर अपराधी, कॉरपोरेट की तरह से काम करते हैं। ठगी की कमाई में सबका बराबर का कमीशन तय है। बैंक खाते का इस्तेमाल, पैसे की निकासी सहित अन्य कामों में ठगों का निर्धारित कमीशन बना हुआ है। सबसे अधिक पैसे उसे मिलते है, जो ठगी के नए-नए तरीके सामने लाता है और इसके बाद उस तकनीकी को बदल देता है।

    यह भी पढ़ें -

    मुंगेर में नए साल के पहले बाइक सवार बदमाशों ने फैलाई दहशत, जहां-जहां से गुजरे वहां-वहां की फायरिंग; घटना CCTV में कैद

    Lalan Singh: जदयू अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफे के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र आए ललन सिंह, दनादन चार सभाएं कर दिखाए तेवर