Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में बनेगी ड्रोन पुलिस यूनिट, अब बालू तस्करों और शराब माफियाओं पर इस तरह नजर रखेगी नीतीश सरकार

    बिहार पुलिस में जल्द ही ड्रोन पुलिस यूनिट का गठन किया जाएगा। बिहार पुलिस की यह यूनिट अत्याधुनिक ड्रोन से लैस होगी। विधि-व्यवस्था से लेकर ट्रैफिक नियंत्रण तक ड्रोन की मदद ली जाएगी। बिहार में ड्रोन यूनिट बनाने की दिशा में काम भी शुरू हो गया है। बिहार पुलिस ने तमिलनाडु पुलिस उत्तराखंड पुलिस और वायुसेना की भी मदद ली है।

    By Rajat Kumar Edited By: Piyush Pandey Updated: Sat, 22 Mar 2025 08:51 PM (IST)
    Hero Image
    बिहार में बनेगी ड्रोन पुलिस यूनिट। (जागरण फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार पुलिस में जल्द ही अलग से ड्रोन पुलिस यूनिट की स्थापना की जाएगी। इसमें अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी से लेकर शराब और बालू की तस्करी रोकने के लिए की जाने वाली रेकी में ड्रोन की मदद ली जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा ट्रैफिक नियंत्रण में भी ड्रोन यूनिट मदद करेगी। इसकी नोडल एजेंसी विशेष कार्य बल (एसटीएफ) होगी।

    विभागीय जानकारी के अनुसार, ड्रोन यूनिट बनाने की दिशा में काम भी शुरू हो गया है। बिहार पुलिस ने तमिलनाडु पुलिस, उत्तराखंड पुलिस और वायुसेना की भी मदद ली है।

    पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

    ड्रोन पुलिस यूनिट में शामिल पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों को इसके संचालन का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। वजन के अनुसार अलग-अलग ड्रोन उड़ाने के लिए ड्रोन पायलट लाइसेंस भी प्राप्त किया जाएगा।

    इसमें 250 ग्राम से कम का नैनो ड्रोन, 2 से 25 किग्रा तक माइक्रो ड्रोन, 25 से 150 किग्रा तक मध्यम ड्रोन और 150 किग्रा से अधिक वजन के बड़े ड्रोन शामिल हैं।

    वर्तमान में दियारा में अवैध शराब निर्माण और बालू के अवैध खनन को रोकने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल हो रहा है। इस बार होली के मौके पर मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने शहरी क्षेत्र के होटल-रेस्तरां और ढाबे की रेकी में भी ड्रोन का इस्तेमाल किया था।

    बड़े सरकारी कार्यक्रमों और आयोजनों में ड्रोन की मदद ली जा रही है। यूनिट बनने से एक निश्चित एसओपी के तहत इसकी सेवा ली जा सकेगी।

    अश्लील गानों के खिलाफ बिहार पुलिस की मुहिम को मिला कलाकारों का साथ

    वहीं, दूसरी ओर भोजपुरी गानों में अश्लीलता के खिलाफ बिहार पुलिस की ओर से शुरू की गई पहल को कलाकारों का भी साथ मिलने लगा है।

    अश्लील गाने बजाए जाने पर प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश के बाद कई गायक-अभिनेताओं ने भी इस कार्रवाई का समर्थन किया है।

    बिहार से जुड़ी गायिका प्रिया मलिक ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि जननी मां सीता की धरती पर स्त्रियों की मान-मर्यादा और सम्मान को अश्लील गीत-संगीत आघात पहुंचाते हैं।

    यू-ट्यूब पर फूहड़ कंटेंट, अश्लील नृत्य और फूहड़ वार्तालाप से मंच सजाने वाले मूर्ख आयोजक पर कार्रवाई होनी चाहिए। मैं अभिनंदन करना चाहती हूं बिहार पुलिस का, जिन्होंने हमारी इस आवाज को हौसला देते हुए जबरदस्त पहल की है। जय बिहार।

    लोगों से इस मुहिम में जुड़ने की अपील

    आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया जैसी फिल्मों के अभिनेता विनय आनंद ने बिहार पुलिस की मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि यह बहुत अच्छी मुहिम है, आपलोग भी इस मुहिम से जुड़कर अच्छे समाज के निर्माण में अपना योगदान दें।

    टीवी और भोजपुर फिल्म अभिनेत्री रीना रानी ने कहा कि ऐसे गानों को बजाने वालों के खिलाफ बिहार पुलिस का अभियान वाकई तारीफ के काबिल है। मेरी आप सबसे अपील है कि बिहार पुलिस के इस मिशन में आप भी सहयोगी बनें। न ऐसे गाने बजाएं और न ही किसी को बजाने दें।

    द माउंटेनमैन, करियट्ठी जैसी फिल्मों की अभिनेत्री स्नेहा पल्लवी ने भी बिहार के लोगों से अपील की है कि वे बिहार पुलिस के इस मिशन में साथ आएं।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Police: फेमस IPS ऑफिसर की बिहार पुलिस में हुई एंट्री, अमित लोढ़ा को इस विभाग में मिली बड़ी जिम्मेदारी

    Buxar News: बोलेरो में बना रखा था तहखाना, पुलिस ने जांच की तो उड़े होश; ड्राइवर को तुरंत किया गिरफ्तार