Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Buxar News: बोलेरो में बना रखा था तहखाना, पुलिस ने जांच की तो उड़े होश; ड्राइवर को तुरंत किया गिरफ्तार

    Buxar News बक्सर में उत्पाद विभाग ने शनिवार को गंगा पुल स्थित चेकपोस्ट पर एक बोलेरो से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप पकड़ी है। बोलेरो चालक को उत्पाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चालक यूपी से शराब की खेप लेकर बक्सर के रास्ते छपरा जाने की कोशिश कर रहा था। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के कारण पकड़ा गया।

    By Ashok Kumar Singh Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sat, 22 Mar 2025 04:55 PM (IST)
    Hero Image
    बक्सर में पकड़ाई शराब की बड़ी खेप (जागरण)

    जागरण संवाददाता, बक्सर। Buxar News: उत्पाद विभाग की कार्रवाई में शनिवार को गंगा पुल स्थित चेकपोस्ट पर एक बोलेरो से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप पकड़ी गई है। इस मामले में बोलेरो चालक को उत्पाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि चालक यूपी से शराब की खेप लेकर बक्सर के रास्ते छपरा जाने के प्रयास में था। तभी चेकपोस्ट पर वाहन जांच के क्रम में उत्पाद पुलिस को सफलता मिली है। उत्पाद अधीक्षक आलोक रंजन ने बताया कि उत्पाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शनिवार की सुबह बक्सर के रास्ते एक बोलेरो से भारी मात्रा में शराब की खेप जाने वाली है।

    सूचना के आलोक में उत्पाद विभाग की टीम पहले से सतर्क थी और यूपी की तरफ से आने वाले एक-एक वाहन की जांच की जा रही थी। तभी सुबह नौ बजे के करीब एक बाेलेरो को आते देखकर उसे रोककर तलाशी लेने पर पहले तो कुछ भी नहीं मिला, पर उसके चेसिस को ठोक बजा कर देखने पर पता चला कि गाड़ी में नीचे की ओर तहखाना बना है।

    चालक से कहकर तहखाना खोलवाने पर अंदर शराब की बोतलें भरी पड़ी थीं। गिनती करने पर 576 टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब के अलावा 97 बोतल अतिरिक्त अंग्रेजी शराब पाते हुए जब्त कर लिया गया। आकलन करने पर कुल शराब की मात्रा 176.5 लीटर शराब पाई गई।

    इस मामले में बोलेरो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसकी पहचान छपरा के सला निवासी पिंटू कुमार के रूप में की गई। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि यूपी से शराब की खेप लेकर उसे छपरा जाना था पर, बार्डर पर चल रही सख्ती को देखते हुए वह बक्सर की ओर आ गया और यहां से आरा होते उसे छपरा माल पहुंचाना था।

    ये भी पढ़ें

    Ara News: तनिष्क शोरूम लूटकांड में दो और बदमाश गिरफ्तार, एक ने लुटेरों को घर में दी थी शरण

    तनिष्क शोरूम लूट मामले में अब तक क्या हुआ? पश्चिम बंगाल की जेल में रची गई थी साजिश, हुए चौंकाने वाले कई खुलासे