Move to Jagran APP

दिल्ली से बिहार जा रहे यात्रियों के लिए जरूरी खबर: फरक्का एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का बदला रूट, 22 से अधिक ट्रेनें रद्द

दिल्ली से बिहार जाने वाली यात्रियों के लिए यह जरूरी खबर है। फरक्का एक्सप्रेस सहित कई बड़ी ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। वहीं 22 से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। जिन ट्रेनों को कैंसल किया गया है उनमें संपर्क क्रांति का नाम भी शामिल है। इसके अलावा बताया जा रहा है कि गरीब रथ 19 अक्टूबर को सहरसा से नहीं चलेगी।

By Jagran NewsEdited By: Mukul KumarPublished: Wed, 11 Oct 2023 08:47 AM (IST)Updated: Wed, 11 Oct 2023 08:47 AM (IST)
दिल्ली से बिहार जा रहे यात्रियों के लिए जरूरी खबर: फरक्का एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का बदला रूट, 22 से अधिक ट्रेनें रद्द
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर।

जागरण टीम, पटना/सहरसा/भागलपुर/गया। पूर्वात्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के बुढ़वल-सीतापुर रेलखंड पर स्थित बुढ़वल-सुढ़िया व मऊ स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में 15 अक्टूबर तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग एवं 16 से 19 अक्टूबर तक नान इंटरलाकिंग के कारण ट्रेनों के परिचालन में व्यापक बदलाव किए गए हैं।

loksabha election banner

इसे लेकर 22 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। कई ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट व दूसरे रूट से चलाने का निर्णय लिया गया है। कई ट्रेनों को नियंत्रित अथवा आंशिक समापन कर चलाया जाएगा।

रद्द की गईं ट्रेनें

अमृतसर से 11 एवं 18 अक्टूबर को चलने वाली 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी - न्यू जलपाईगुड़ी से 13 एवं 20 अक्टूबर को चलने वाली 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर - सहरसा से 15 अक्टूबर को चलने वाली 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस - अमृतसर से 16 अक्टूबर को चलने वाली 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस रद्द हैं। 

आनंद विहार टर्मिनल से 14 एवं 16 अक्टूबर को चलने वाली 14010 आनन्द विहार टर्मिनल-बापूधाम मोतीहारी एक्सप्रेस - बापूधाम मोतीहारी से 15 एवं 17 अक्टूबर को चलने वाली 14009 बापूधाम मोतहारी-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस - कटिहार से 14 अक्टूबर को चलने वाली 05734 कटिहार-अमृतसर विशेष गाड़ी रद्द हैं।

अमृतसर से 16 अक्टूबर को चलने वाली 05733 अमृतसर-कटिहार विशेष गाड़ी - आनन्द विहार टर्मिनल से 12 एवं 19 अक्टूबर को चलने वाली 15530 आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा एक्सप्रेस - सहरसा से 11 एवं 18 अक्टूबर को चलने वाली 15529 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस रद्द हैं। 

लखनऊ जं. से 16 से 18 अक्टूबर तक चलने वाली 12530 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस - पाटलिपुत्र से 16 से 18 अक्टूबर तक चलने वाली 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस - गोमतीनगर से 16 अक्टूबर को चलने वाली 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस - कामाख्या से 17 अक्टूबर को चलने वाली 15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस रद्द हैं।

कामाख्या से 15 अक्टूबर को चलने वाली 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस - श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 18 अक्टूबर को चलने वाली 15656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस - अमृतसर से 18 अक्टूबर को चलने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस - सहरसा से 19 अक्टूबर को चलने वाली 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस रद्द हैं। 

न्यू जलपाईगुड़ी से 18 अक्टूबर को चलने वाली 12407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस - अमृतसर से 13 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 12408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस - अमृतसर से 18 अक्टूबर को चलने वाली 14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस - सहरसा से 20 अक्टूबर को चलने वाली 14603 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस रद्द हैं। 

इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन

13 से 18 अक्टूबर तक 15707-08 कटिहार-अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस, 12557-58 मुजफ्फरपुर आनंदविहार-मुजफ्फरपुर, 15211-12 दरभंगा-अमृतसर दरभंगा, 15098 जम्मूतवी-भागलपुर परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलेंगी।

02563-64 बरौनी-नई दिल्ली, 02569-70 दरभंगा-नई दिल्ली, 12565-66 दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेंगी। 

कई ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव

भागलपुर होकर चलने वाली फरक्का एक्सप्रेस 16 अक्टूबर से छह दिन के लिए परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है। इस्टर्न रेलवे की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार नार्थन रेलवे के लखनऊ रेलमंडल अंतर्गत जाफराबाद स्टेशन पर 17 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2023 तक नन इंटरलाकिंग (एनआइ) कार्य चलेगा।

इसके लिए कई ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव किया गया है। इसमें भागलपुर होकर जाने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं।

13413 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 16, 18, 21, 23, 25 और 28 अक्टूबर को रास्ते में 70 मिनट (1.10 घंटे) के लिए और 13414 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस रास्ते में 30 मिनट नियंत्रित की जाएगी।

इसके साथ 13483 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 17, 18, 20, 22, 24, 25 और 27 अक्टूबर 2023 को रास्ते में 70 मिनट यानी एक घंटा 10 मिनट के लिए नियंत्रित की जाएगी।

सहरसा से नहीं चलेगी गरीब रथ एक्सप्रेस

पूर्व मध्य रेल सहरसा से चलनेवाली कई ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। पूर्व मध्य रेल के अधिकारी द्वारा दी गयी जानकारी मुताबिक सहरसा से अमृतसर के बीच चल रही 15531 जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 15 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

अमृतसर से सहरसा के बीच चल रही 15532 जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन 16 अक्टूबर को रद्द रहेगी। रेल दोहरीकरण कार्य को लेकर ही इन ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। सहरसा से आनंद विहार के बीच चल रही 15529 जनसाधारण एक्सप्रेस 11 एवं 18 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

आनंद विहार टर्मिनल से सहरसा के बीच चल रही 15530 जनसाधारण एक्सप्रेस 12 अक्टूबर एवं 19 अक्टूबर को परिचालन रद्द रहेगा। सहरसा से अमृतसर के बीच चल रही गरीब रथ एक्सप्रेस 12203 सहरसा से 19 अक्टूबर को परिचालन रद्द रहेगा।

वहीं अमृतसर- सहरसा के बीच चल रही 12204 गरीब रथ एक्सप्रेस अमृतसर से 18 अक्टूबर को रद्द रहेगी। अमृतसर से सहरसा के बीच चल रही 14604 अमृतसर- सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस 18 अक्टूबर को नहीं चलेगी।

सहरसा से 20 अक्टूबर को चलनेवाली 14603 जनसाधारण सहरसा- अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा। यह जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि लखनऊ मंडल के बुढवल- सुढिया मऊ स्टेशनेां के मध्य एनआई कार्य के मद्देनजर ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है।

उन्होंने बताया कि कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव व आंशिक परिवर्तन किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के बुढवल- सीतापुर रेल खंड के बुढवल- सुढिया मऊ स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य को लेकर 15 अक्टूबर तक प्री नान इंटरलाकिंग एवं 16 से 19 अक्टूबर तक नान इंटरलाक कार्य किया जाएगा। जिस कारण ही ट्रेनों का परिचालन में फेर बदल किया गया है।

एनआई कार्य को लेकर ट्रेनों के परिचालन में परिवर्तन

दानापुर मंडल के किउल-गया रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में वजीरगंज स्टेशन पर एनआई कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में परिवर्तन किया गया है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि रद ट्रेनों में गाड़ी संख्या 03393 किउल-गया पैसेंजर स्पेशल ट्रेन व गाड़ी संख्या 03390 गया-किउल पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 14 एवं 15 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

इसी प्रकार पुनर्निधारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनों 15 अक्टूबर तक जमालपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03615 जमालपुर-गया पैसेंजर स्पेशल जमालपुर से 60 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी।

नियंत्रित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें

गया से 13 अक्टूबर तक खुलने वाली गाड़ी संख्या 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस गया और नवादा के मध्य 20 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी। गया से 13 अक्टूबर तक खुलने वाली गाड़ी संख्या 03390 गया-किउल पैसेंजर स्पेशल गया और नवादा के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

यह भी पढ़ें- राजगीर के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू, अब भागलपुर होकर चलेगी पटना-बनारस जनशताब्दी

यह भी पढ़ें- बिहार जाने वाले यात्री ध्यान दें! इन 12 एक्सप्रेस ट्रेनों का बदला गया रूट, ये ट्रेनें रहेंगी रद्द


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.