Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deepak Prakash: बिहार सरकार में मंत्री दीपक प्रकाश को हुआ टाइफाइड, डॉक्टर ने दी बेड रेस्ट की सलाह

    Updated: Tue, 25 Nov 2025 02:21 PM (IST)

    बिहार सरकार के मंत्री दीपक प्रकाश टाइफाइड से पीड़ित हैं। उन्होंने फेसबुक पर अपनी सेहत की जानकारी दी। डॉक्टरों ने उन्हें दवा के साथ आराम करने की सलाह दी है। दीपक प्रकाश ने बताया कि नई जिम्मेदारियों के कारण वे पूरी तरह से आराम नहीं कर पा रहे हैं, जिससे कमजोरी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि वे अगले कुछ दिनों तक सरकारी काम करेंगे, लेकिन शुभचिंतकों से कम मिलेंगे।

    Hero Image

    दीपक प्रकाश को हुआ टाइफाइड।

    डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार सरकार में मंत्री और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश (Deepak Prakash) की तबीयत बिगड़ गई है। उनको टाइफाइड हुआ है। डॉक्टर ने दीपक प्रकाश को दवा के साथ बेड रेस्ट की सलाह दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपक प्रकाश ने अपनी सेहत को लेकर अपडेट खुद फेसबुक पोस्ट के जरिए दिया। उन्होंने लिखा- पिछले एक हफ्ते से टाइफाइड से पीड़ित हूं। डॉक्टर ने दवा के साथ बेड रेस्ट की सलाह दी है। नई जिम्मेदारी इतनी बड़ी है कि शरीर को उचित आराम नहीं दे पा रहा हूं। इस कारण से कमजोरी बढ़ गई है और बीमारी से सही रिकवरी नहीं हो पा रही है।

    Deepak Prakash

    उन्होंने आगे लिखा- अगले दो तीन दिनों तक सरकारी कामकाज पूरा करता रहूंगा, परन्तु शुभचिंतकों से मिलना और फोन पर बात करना थोड़ा कम रहेगा। दीपक प्रकाश ने पोस्ट के साथ दो तस्वीरें भी शेयर कीं। जिसमें वह बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं।

    गौरतलब है कि शनिवार को ही राष्ट्रीय लोक मोर्चा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा के पुत्र पंचायती राजमंत्री दीपक प्रकाश ने पदभार ग्रहण किया। पद संभालने के बाद उन्होंने कहा कि जिला परिषद की संपत्ति चिह्नित की जाएगी और उनको विकसित किया जाएगा। दीपक प्रकाश ने यह भी कबा कि इससे आंतरिक आय के स्रोत में वृद्धि के साथ स्थानीय स्तर पर युवाओं के लिए रोजगार का सृजन होगा।

    दीपक प्रकाश ने ग्राम पंचायत स्तर पर योजनाओं के अनुश्रवण हेतु एक समिति का गठन करने की भी बात कही। इस समिति में राजनीतिक दल के सदस्य सम्मिलित होंगे। दीपक प्रकाश का मानना है कि इससे योजनाओं के क्रियान्वयन की पारदर्शिता बढ़ेगी। सभी रिक्त पदों को भरने के लिए नियुक्ति प्रकिया तेजी से पूर्ण की जाएगी।

    दीपक प्रकाश ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे बखूबी से निभाया जाएगा। इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है।

    यह भी पढ़ें- 'दाहिने से खाते रहिए.. कभी नीतीश जी ने कहा था', उपेंद्र कुशवाहा की पोस्ट ने बढ़ाई सियासी हलचल

    यह भी पढ़ें- उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश ने संभाली पंचायती राज विभाग की कमान, बोले- खाली पड़े पदों पर जल्द होगी बहाली