Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar Crime : मसौढ़ी में महिला की हत्या के बाद रेल ट्रैक पर फेंका था शव, CCTV फुटेज से हुए चौंकाने वाले खुलासे

    By Nagendra Kumar SinghEdited By: Yogesh Sahu
    Updated: Thu, 10 Aug 2023 05:49 PM (IST)

    Bihar Crime पटना-गया रेलखंड के तारेगना स्टेशन से उतर सरवां रेल पुल स्थित पोल संख्या-28/30 के पास से समीप शुक्रवार की सुबह जीआरपी ने डाउन रेलवे ट्रैक से 25 वर्षीया एक विवाहिता का शव बरामद किया था। हालांकि उस वक्त मृतका की पहचान नहीं हो सकी थी और इस संबंध में जीआरपी ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया था।

    Hero Image
    मसौढ़ी में महिला की हत्या के बाद रेल ट्रैक पर फेंका था शव, CCTV फुटेज से हुए चौंकाने वाले खुलासे

    संवाद सहयोगी, मसौढ़ी। पटना-गया रेलखंड के तारेगना स्टेशन से उतर सरवां रेल पुल के पास से पिछले दिनों बरामद एक विवाहिता के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद मामले ने यूटर्न ले लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहां मृतका की हत्या की पुष्टि हुई है। वहीं, सीसीटीवी फुटेज में हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने में संदिग्ध की पहचान हुई है।

    इस बाबत जीआरपी के पुलिस निरीक्षक रंजीत कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एंटीमॉर्टम का जिक्र है, जिससे यह प्रतीत होता है कि उसकी अन्यत्र हत्या कर उसे ट्रेन से कटकर हुई मौत का रूप देने के लिए आरोपितों ने उसके शव को डाउन रेलवे ट्रैक के बीच रख दिया था।

    बाहरी चोट के निशान

    उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बाहरी चोट के गहरे निशान बताए गए हैं। आशंका है कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई और इस दौरान आरोपितों ने उसकी बुरी तरह पिटाई भी की।

    उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला गया, जिसमें कई चौंकाने वाले फुटेज सामने आए हैं।

    सीसीटीवी फुटेज में देर रात 2:32 बजे एक बाइक पर दो युवक नजर आ रहे हैं, जिसमें बाइक के पीछे बैठा युवक एक बोरे में कोई भारी सामान लेकर जा रहा है।

    हालांकि, वे दोनों इसके बाद महज पांच मिनट में ही उसी बाइक से खाली हाथ लौट रहे हैं। आशंका है कि वे उक्त बोरे में विवाहिता रेखा देवी के शव को ठिकाने लगाने आए होंगे।

    इस बाबत मृतका रेखा देवी के भाई मनीष कुमार ने सीसीटीवी में दिख रही बाइक की पहचान करने का दावा किया है। उसने पुलिस को बताया है कि उक्त बाइक उसकी बहन के देवर संजय कुमार की है।

    फिलहल पुलिस अब इस हत्याकांड का अनुसंधान करने में जुट गई है। हालांकि, अब तक पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज नहीं किया था।

    रेल ट्रैक पर मिला था शव

    पटना-गया रेलखंड के तारेगना स्टेशन से उतर सरवां रेल पुल स्थित पोल संख्या-28/30 के पास से समीप शुक्रवार की सुबह जीआरपी ने डाउन रेलवे ट्रैक से 25 वर्षीया एक विवाहिता का शव बरामद किया था।

    हालांकि, उस वक्त मृतका की पहचान नहीं हो सकी थी और इस संबंध में जीआरपी ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया था।

    बाद में उसकी पहचान विवाहिता के भाई सह गौरीचक थाना के चकरहिया ग्रामवासी मनीष कुमार ने थाना के मनीचक निवासी रामू यादव की पत्नी रेखा देवी के रूप में की थी।

    नहीं दर्ज हो सकी है हत्या की प्राथमिकी

    पिछले दिनों मृतका रेखा देवी के भाई मनीष कुमार ने अपनी बहन की हत्या का आरोप लगाकर इस संबंध में आरोपितों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी कराने के लिए आवेदन दिया था। इसे लेकर उसे कभी जीआरपी थाना तो कभी मसौढ़ी थाने के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।

    दोनों थाने की पुलिस घटनास्थल को लेकर उसे टरका रही थी। मनीष का आरोप है कि हत्या के पीछे थाने के पाली मोड़ स्थित मकान को बेचने में उसकी बहन रेखा देवी द्वारा अपनी सहमति नहीं देना है।

    क्या था मामला

    रेखा देवी अपने मकान को बेचने से बचाने के लिए पिछले करीब दो सालों से थाना, कोर्ट का चक्कर लगा रही थीं। आरोप है कि इस दौरान उसे घर को खाली कर देने की हिदायत देते हुए ऐसा नहीं करने पर जान से मार देने की धमकी भी दी जा रही थी।

    इधर, जीआरपी के पुलिस निरीक्षक रंजीत कुमार ने बताया कि विवाहिता रेखा देवी की हत्या पाली मोड़ स्थित उसके मकान में किए जाने की बात सामने आई है। यह क्षेत्र मसौढ़ी थाना के अंतर्गत आता है।

    ऐसे में हत्या का केस वहीं दर्ज होना चाहिए। वहीं, दूसरी तरफ मसौढ़ी थानाध्यक्ष संजय कुमार का कहना था कि जीआरपी में पूर्व से ही यूडी केस दर्ज है तो हत्या का केस भी वहीं दर्ज होना चाहिए।

    फिलहाल यह मामला दो थाना क्षेत्रों की सीमा विवाद के बीच फंसा है और पीड़ित पक्ष न्याय के लिए दर-दर की ठोंकरे खा रहा है।