Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोचिंग टीचर ने छात्रा का फर्जी प्रोफाइल बना रिश्तेदारों को भेजा फोटो और वीडियो, आरोपी की पहचान में जुटी पुलिस

    By Ashish ShuklaEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Wed, 09 Aug 2023 07:33 PM (IST)

    बिहार के पटना में कोचिंग पढ़ाने वाले एक शिक्षक पर छात्रा को ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाया है कि शिक्षक फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर उसके दोस्तों और रिश्तेदारों के नंबर पर उसकी तस्वीर और अश्लील मैसेज भेज रहा था। पीड़िता छात्रा की सूचना के आधार पर साइबर थाना पुलिस ने मंगलवार को इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    फर्जी प्रोफाइल बनाकर छात्रा के रिश्तेदारों को भेजा फोटो व वीडियो। (प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, पटना: बिहार के पटना में कोचिंग पढ़ाने वाले एक शिक्षक पर छात्रा को ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाया है कि शिक्षक, फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर उसके दोस्तों और रिश्तेदारों के नंबर पर उसकी तस्वीर और अश्लील मैसेज भेज रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़िता छात्रा की सूचना के आधार पर साइबर थाना पुलिस ने मंगलवार को इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। केस दर्ज करने के साथ ही साइबर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

    फेसबुक आईडी बंदकर आरोपी की पहचान में जुटी पुलिस

    युवती ने अपनी शिकायत में साइबर थाना पुलिस को बताया कि एक युवक जो उसे पहले कोचिंग में पढ़ाता था। वह दूसरे के नाम से एक फेसबुक आईडी बनाकर उसके दोस्तों और रिश्तेदारों को फोटा भेजता है।

    आरोपी पीड़िता की तस्वीर का दुरुपयोग कर अश्लील मैसेज भी करता है।  पुलिस फेसबुक आईडी को बंद कर आरोपी की पहचान करने में जुटी है।

    ऐसा ही एक और मामला आया सामने

    एक अन्य मामले में हास्टल में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाली छात्रा को टेलीग्राम एप पर एक नंबर से धमकी भरा मैसेज आया है।

      आरोपी ने पीड़िता की एक दोस्त के मोबाइल पर भी अश्लील वीडियो भी भेजा। वह युवती को धमकी दे रहा है कि वह उससे बात करे, नहीं तो उसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगा।