कोचिंग टीचर ने छात्रा का फर्जी प्रोफाइल बना रिश्तेदारों को भेजा फोटो और वीडियो, आरोपी की पहचान में जुटी पुलिस
बिहार के पटना में कोचिंग पढ़ाने वाले एक शिक्षक पर छात्रा को ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाया है कि शिक्षक फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर उसके दोस्तों और रिश्तेदारों के नंबर पर उसकी तस्वीर और अश्लील मैसेज भेज रहा था। पीड़िता छात्रा की सूचना के आधार पर साइबर थाना पुलिस ने मंगलवार को इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।

जागरण संवाददाता, पटना: बिहार के पटना में कोचिंग पढ़ाने वाले एक शिक्षक पर छात्रा को ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाया है कि शिक्षक, फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर उसके दोस्तों और रिश्तेदारों के नंबर पर उसकी तस्वीर और अश्लील मैसेज भेज रहा था।
पीड़िता छात्रा की सूचना के आधार पर साइबर थाना पुलिस ने मंगलवार को इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। केस दर्ज करने के साथ ही साइबर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
फेसबुक आईडी बंदकर आरोपी की पहचान में जुटी पुलिस
ऐसा ही एक और मामला आया सामने
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।