Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Dabhanga News: दरभंगा एयरपोर्ट को लेकर खुशखबरी, अब जल्द शुरू होगी यह नई सेवा; संजय झा का एलान

    Updated: Sat, 26 Apr 2025 01:22 PM (IST)

    Darbhanga News दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के लिए 90 एकड़ जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जदयू नेता संजय झा ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जमीन की मांग की थी जिसके लिए 245 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए गए हैं। इससे व्यापार पर्यटन और रोजगार बढ़ने की उम्मीद है। राज्य सरकार हर संभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।

    Hero Image
    दरभंगा एयरपोर्ट को लेकर अपडेट सामने आया (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। Darbhanga News: जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी कि दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने को केंद्र में रख रनवे विस्तार के लिए 90 एकड़ जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरपोर्ट आथिरिटी आफ इंडिया ने 90 एकड़ जमीन की मांग की थी। जमीन अधिग्रहण के लिए स्वीकृत 245 करोड़ रुपए दरभंगा जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दिया गया है।

    दरभंगा को जल्द इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की तैयारी

    संजय झा ने कहा कि राज्य के मुख्य सचिव ने केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्रालय के सचिव को पत्र लिखकर यह जानकारी दी है। दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में अपग्रेड करने की प्रक्रिया तेज करने का अनुरोध किया है।

    मुख्य सचिव ने अपने पत्र में कहा है कि इस प्रक्रिया में राज्य सरकार हर जरूरी सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। इसके पूर्व सितंबर 2024 में भी दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाए जाने को ले भी केंद्र सरकार काे पत्र लिखा गया था।

    संजय झा ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने पर उत्तर बिहार में व्यापार और पर्यटन बढ़ेगा। बड़े पैमाने पर रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और विकास को नयी गति मिलेगी।

    ये भी पढ़ें

    Darbhanga Airport: दरभंगा एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग सर्वे का काम पूरा, रक्षा मंत्रालय के पास जाएगी रिपोर्ट

    बिहार के इस एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रोज मिलेंगी 3 फ्लाइट, मुंबई जाना भी होगा एकदम आसान