Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Darbhanga Airport: दरभंगा एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग सर्वे का काम पूरा, रक्षा मंत्रालय के पास जाएगी रिपोर्ट

    Updated: Mon, 14 Apr 2025 03:00 PM (IST)

    दरभंगा एयरपोर्ट पर रात्रि लैंडिंग के लिए रक्षा मंत्रालय की सर्वे टीम ने जांच पूरी कर ली है। सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने बताया कि मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी जाएगी जिसके बाद प्रक्रिया शुरू होगी। एयरपोर्ट के विकास और विस्तार के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। एमएएफआई योजना से कैट का उपयोग करने पर विमानपत्तन गंभीरता से प्रयत्नशील है।

    Hero Image
    दरभंगा एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग सर्वे का काम पूरा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, दरभंगा। दरभंगा एयरपोर्ट पर रात्रि में विमानों की लैंडिंग शुरू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। रक्षा मंत्रालय की सर्वे टीम ने इस संबंध में अपनी जांच पूरी कर ली है।

    जांच कार्य पूर्ण

    मंत्रालय के दो तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के दो सदस्यों के साथ मिलकर निर्माणाधीन नए टर्मिनल स्थल पर तीन दिनों तक जांच की।

    रिपोर्ट रक्षा मंत्रालय को सौंपी जाएगी

    सर्वे टीम अब अपनी रिपोर्ट रक्षा मंत्रालय को सौंपेगी, जिसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह जानकारी दरभंगा एयरपोर्ट सलाहकार समिति के अध्यक्ष, सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने दी।

    सांसद का प्रयास

    सांसद डॉ. ठाकुर ने बताया कि उन्होंने कुछ दिनों पहले दरभंगा एयरपोर्ट के डायरेक्टर के साथ औपचारिक बैठक में इस मामले पर मंत्रालय से अनुरोध किया था, जिसके बाद रक्षा मंत्रालय ने सर्वे टीम को भेजा।

    विमानों की नाइट लैंडिंग परिचालन

    सांसद ने यह भी बताया कि उन्होंने दरभंगा एयरपोर्ट से यात्री विमानों की रात्रि लैंडिंग के लिए रक्षा मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने और एयरपोर्ट के विकास और विस्तार के लिए विभिन्न प्रस्ताव भेजने के लिए डायरेक्टर को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमएएफआई योजना से कैट का उपयोग

    डायरेक्टर ने सांसद को बताया कि एयरपोर्ट स्टेशन पर एमएएफआई योजना से लगे कैट का उपयोग यात्री विमानों के परिचालन में करने के लिए विमानपत्तन गंभीरता से प्रयास कर रहा है।

    एयरबेस पर वाच आवर

    देश के अन्य एयरबेस पर वाच आवर सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक होता है, जबकि दरभंगा एयरबेस पर यह समय कम होने के कारण यात्री विमानों की रात्रि लैंडिंग शुरू नहीं हो पा रही है। इस समय को बढ़ाने के लिए एयरफोर्स की सर्वे टीम की यह जांच महत्वपूर्ण साबित होगी।

    बाउंड्रीवाल निर्माण

    सांसद डॉ. ठाकुर ने नए टर्मिनल भवन के निर्माण स्थल पर बाउंड्रीवाल के निर्माण में आ रही स्थानीय समस्याओं का भी समाधान किया।

    ये भी पढ़ें- Flight Ticket Offer: 2500 रुपये में मिल रही दिल्ली के लिए फ्लाइट टिकट! डिटेल पढ़कर तुरंत करें बुकिंग

    ये भी पढ़ें- बिहार के इस एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रोज मिलेंगी 3 फ्लाइट, मुंबई जाना भी होगा एकदम आसान