Flight Ticket Offer: 2500 रुपये में मिल रही दिल्ली के लिए फ्लाइट टिकट! डिटेल पढ़कर तुरंत करें बुकिंग
Bihar News In Hindi अकासा एयर ने दरभंगा से दिल्ली के लिए हवाई यात्रा को और भी किफायती बना दिया है। अब आप सिर्फ 2499 रुपये में दरभंगा से दिल्ली की हवाई यात्रा कर सकते हैं। यह ऑफर 14 जुलाई से 25 जुलाई तक वैध है। अकासा एयर की यह दर स्पाइसजेट और इंडिगो एयरलाइंस से डेढ़ गुणा कम है।

संवाद सहयोगी, दरभंगा। अकासा की फ्लाइट में हवाई चप्पल वाले यात्रियों को मौका मिल रहा है। पहली बार अकासा एयरलाइंस दरभंगा और दिल्ली के बीच 2499 रुपये में हवाई सफर का अवसर दे रहा है।
अब तक दिल्ली के लिए कम से कम 2799 रुपये पर टिकट मिल रहा था। लेकिन अब ढाई हजार में एक टिकट मिल रहा है। यह दर 14 जुलाई से 25 जुलाई तक दिल्ली और दरभंगा के बीच लग रहा है।
अकासा द्वारा स्पाइसजेट और इंडिगो एयरलाइंस से डेढ़ गुणे कम दर पर टिकट उपलब्ध कराया जा रहा है। स्पाइसजेट और इंडिगो के किराए में अंतर देखने पर हवाई सफर करने वाले यात्री आश्चर्यचकित हैं। इसलिए दरभंगा से दिल्ली के बीच हवाई सफर करने वाले यात्री अकासा में टिकट बुक करना सही समझ रहे हैं।
अकासा ने शुक्रवार से दरभंगा और दिल्ली के बीच प्रतिदिन उड़ान भरना शुरू कर दिया। अभी अधिकांश यात्री अकासा एयरलाइंस में हवाई सफर करना बजट में समझ रहे हैं।
एक से 31 मई तक में दरभंगा से दिल्ली के बीच अकासा में टिकट 4984 से 5223 रुपये के बीच है। स्पाइसजेट में 4895 और इंडिगो में 5032 रुपये लग रहे हैं। जबकि, दिल्ली और दरभंगा हवाई मार्ग पर अकासा में आने वाले यात्रियों को टिकट पर 5292 रुपया खर्च करने होंगे।
स्पाइसजेट में 5,465 रुपये और इंडिगो में 5,323 रुपये पर टिकट है। जून माह में अकासा में 2798 से 3499 रुपये के बीच टिकट में है।
स्पाइसजेट में 6733 और इंडिगो के विमान में 5032 रुपये टिकट लेने में खर्च करना पड़ रहा है। दिल्ली से इंडिगो में 5323, स्पाइसजेट में 5465 रुपये और अकासा में 3200 से 5,000 रुपये खर्च कर आना होगा।
जुलाई माह में दरभंगा और दिल्ली मार्ग पर अकासा में टिकट लेने में 2798 से 3499 रुपये के बीच लगाया जा रहा है।
स्पाइसजेट और इंडिगो की इतनी है प्राइस
स्पाइसजेट में 6733 और इंडिगो में 6103 रुपये एक टिकट पर रखा गया है। जबकि अकासा एयरलाइंस एक टिकट पर 2499 रुपये ले रहा है। स्पाइसजेट कंपनी तीन गुणा राशि वसूल रही है।
इसके एक टिकट की कीमत 7303 रुपये है। इंडिगो एयरलाइंस में 5743 रुपये लगाकर टिकट बुक कर रहे हैं। यह दर आने व जाने वाले यात्रियों के लिए सितंबर माह तक रहेगी।
वहीं, मई से सितंबर तक में दरभंगा से मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता और हैदराबाद हवाई मार्ग पर आने और जाने वाले के टिकट के दाम में बड़ा अंतर देख जा रहा है।
दरभंगा से मुंबई स्पाइसजेट में 8500, 13,977 , 14,500, 12,139 , 10,093 लग रहा। इंडिगो में 7519, 11,500, 9,200 और 10,900 लग रहा है।
दरभंगा से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और बेंगलुरु के बीच आने व जाने पर टिकट का अंतर तीन से चार गुणा है।
दरभंगा और दिल्ली हवाई मार्ग पर आने और जाने पर 15 से लेकर 20 हजार के बीच एक टिकट खरीदना पड़ रहा था। अकासा की उड़ान शुरू होने के बाद स्पाइसजेट और इंडिगो की विमान कंपनी का किराया भी घटा है।
इधर, दरभंगा एयरपोर्ट से शनिवार को 12 विमानों का आवागमन हुआ। दिल्ली की स्पाइसजेट वाली फ्लाइट 50 मिनट विलंब से पहुंची।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।