Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: चक्रवाती तूफान 'मिचौंग' का दिखने लगा असर, पटना से दिल्ली और इन जगहों पर आने-जाने वाले छह विमान रद्द

    By Prashant KumarEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Tue, 05 Dec 2023 08:41 AM (IST)

    चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर दिखने लगा है। पटना से चेन्नई हैदराबाद और दिल्ली के बीच चलने वाले तीन जोड़ी विमान सोमवार को रद्द कर दिए गए। वहीं एक दर्जन ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। कोहरे और कम दृश्यता के बाद मिचौंग तूफान का भी असर पटना एयरपोर्ट पर दिखने लगा है। पटना से चेन्नई, हैदराबाद और दिल्ली के बीच चलने वाले तीन जोड़ी विमान सोमवार को रद्द कर दिए गए। वहीं, एक दर्जन से अधिक विमानों का परिचालन देर से हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना से पहली फ्लाइट 36 मिनट देर से दिल्ली के लिए सुबह 9:06 बजे रवाना हुई। एयरपोर्ट सूत्रों की मानें तो मिचौंग तूफान के कारण इंडिगो के चेन्नई और हैदराबाद विमानों को रद्द किया गया। दिल्ली की जिस फ्लाइट को रद्द किया गया है, यह वहां से चेन्नई के लिए जाती है। इस कारण उसे भी रद्द कर दिया गया।

    वहीं, स्पाइसेज की हैदराबाद फ्लाइट का पटना से परिचालन जारी रहा। अंदेशा है कि तूफान को लेकर आम जनजीवन पर पड़ने वाली प्रतिकूल स्थिति से आशंकित होकर सभी विमानन कंपनियां पटना से दक्षिण भारत के लिए आने-जाने वाले विमानों का परिचालन रद्द कर सकती है।

    अधिक देर से आने वाली प्रमुख फ्लाइटें

    मुंबई-पटना (एसजी 429) : एक घंटा 28 मिनट

    दिल्ली-पटना (6ई 2373) : दो घंटा 14 मिनट

    हैदराबाद-पटना (एसजी 322) : दो घंटा 46 मिनट

    बेंगलुरु-पटना (6ई 6277) : एक घंटा 40 मिनट

    बेंगलुरु-पटना (6ई 6451) : एक घंटा एक मिनट

    यह भी पढ़ें- पटना में ऑटो चलाना है तो जान लें नया नियम, अब से गाड़ी पर लिखना होगा मालिक-चालक का नाम और नंबर; ये है वजह

    यह भी पढ़ें- चक्रवाती तूफान 'मिचौंग' का दिखेगा असर, आज 13 शहरों में हो सकती है बारिश, पटना में छाए रहेंगे बादल