By Ashish ShuklaEdited By: Mukul Kumar
Updated: Mon, 04 Dec 2023 09:39 AM (IST)
बिहार की राजधानी पटना में अपराध और ठगी के मामलों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस आए दिन सख्त कदम उठा रही है। ऑटो यूनियन के साथ बैठक के बाद पुलिस ने एक नया ...और पढ़ें
जागरण संवाददाता, पटना। ऑटो में यात्री से लूटपाट और झांसा देकर जेवर ठगी की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए रात में वाहनों की जांच के साथ ही अब पुलिस ऑटो यूनियन के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दे रही है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रविवार की रात कोतवाली डीएसपी के दफ्तर में दस ऑटो यूनियन संघ के साथ हुई बैठक में निर्देश दिया गया कि ऑटो पर चालक और मालिक का नाम और नंबर लिखा जाए। साथ ही ऑटो का नंबर भी स्पष्ट लिखा जाए।
इसके अलावा, नंबर प्लेट पूरी तरह दिखे इसका भी ध्यान दिया जाए ताकि उसमें सवार यात्री को भी चालक के बारे में जानकारी और ऑटो का नंबर आसानी दिखे। डीएसपी कृष्ण मुरारी के साथ कोतवाली इंस्पेक्टर भी बैठक में मौजूद रहे।
ऑटो यूनियन संघ ने सहयोग का दिया भरोसा
उन्होंने बताया कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए अलग-अलग यूनियन को वाट्सएप ग्रुप से जोड़ा जा रहा है ताकि उनकी समस्याओं से भी पुलिस अवगत रहे। ऑटो चालकों को भी वाट्सएप ग्रुप से जोड़ा जाएगा। बैठक के दौरान ऑटो यूनियन संघ ने भी सहयोग का भरोसा दिया।
कई घटनाएं आईं सामने
राजधानी में ठंड के समय ऑटो में कई घटनाएं सामने आ चुकी है। पूर्व में कोतवाली, गांधी मैदान, शास्त्रीनगर, दानापुर जैसे थाना क्षेत्र में यात्रियों से लूटपाट या संग ऑटो लेकर भागने की शिकायतें आ चुकी है। अधिकांश घटनाएं देर रात या भोर में हुई। ऐसे गिरोह के निशाने पर बाहर से आने वाले यात्री होते है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।