Bihar Crime: पटना में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, एक संदिग्ध गिरफ्तार
सीबीआई ने पटना में साइबर अपराधियों द्वारा उपयोग किए जा रहे खातों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है जिससे इस मामले में कुल गिरफ्तारियों की संख्या 10 हो गई है। जांच एजेंसी के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति के कई अन्य देशों से संबंध हैं। सीबीआई ने देशभर में 700 से अधिक बैंक शाखाओं में 8.5 लाख से अधिक खातों के खिलाफ कार्रवाई की है।

राज्य ब्यूरो, पटना। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने साइबर अपराधियों द्वारा अवैध मनी लॉन्ड्रिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले खातों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पटना से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक की यह 10वीं गिरफ्तारी है।
गिरफ्तार व्यक्ति के संबंध में जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि इस व्यक्ति के कई अन्य देशों से संबंध हैं। जिसकी जांच की जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने देश भर में 700 से अधिक बैंक शाखाओं में 8.5 लाख ऐसे खातों के खिलाफ कार्रवाई की थी, जिनका इस्तेमाल साइबर अपराधी डिजिटल चोरी, फर्जी निवेश और यूपीआई आधारित धोखाधड़ी से जुड़े मामलों से प्राप्त आय को सफेद करने के लिए कर रहे थे। इस अभियान के दौरान सीबीआई ने बिहार, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में 42 जगहों पर छापेमारी की।
कार्रवाई के दौरान नौ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। सीबीआई सूत्रों के अनुसार हिरासत में लिए गए लोगों में कथित बिचौलिए, एजेंट, एग्रीगेटर, खाताधारक और बैंकिंग संवाददाता शामिल हैं, जिन पर इन फर्जी खातों को संचालित करने और मदद करने का आरोप है। ऐसा खाता किसी ऐसे व्यक्ति के नाम पर खोला जाता है, जिसे पता हो भी सकता है और नहीं भी कि खाते का इस्तेमाल अवैध मनी लॉन्ड्रिंग के लिए किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।