Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CTET Exam 2024: सीटीईटी की परीक्षा आज, सेंटर पर जाने से पहले पढ़ लें गाइडलाइंस; एक भूल पड़ सकती है भारी

    CTET Exam 2024 Instructions केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2024 आज यानी 14 दिसंबर को दो पालियों में आयोजित की जा रही है। परीक्षार्थी सेंटर पर पहुंचने लगे हैं। सुबह 9.30 से पहली पाली की परीक्षा शुरू हो जाएगी जो कि 12 बजे तक चलेगी और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 230 बजे से शाम 530 बजे तक होगी। परीक्षार्थी को 1 घंटे पहले सेंटर पर पहुंचना होगा।

    By Ravi Kumar(Patna) Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sat, 14 Dec 2024 08:33 AM (IST)
    Hero Image
    CTET परीक्षा 2024 आज दो पालियों में आयोजित (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। CTET Exam News: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2024 शनिवार को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में ली जा रही है। पहली पाली में कक्षा छह से आठवीं की पेपर टू परीक्षा की परीक्षा सुबह 9.30 से दोपहर 12 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दिशानिर्देशों का करें पालन

    • बोर्ड ने कहा कि अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले पहुंचना होगा।
    • परीक्षार्थी को परीक्षा के दिन अपने साथ हॉल टिकट की एक हार्ड कॉपी भी ले जानी होगी।
    • उम्मीदवार अपने साथ पासपोर्ट साइज फोटो भी ले जाएं
    • परीक्षार्थी अपने साथ भारत सरकार से मान्यता प्राप्त आईडी जैसे वोटर आईडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट लेकर जाना होगा
    •  परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी को ओएमआर शीट भरने के लिए केवल नीले और काले बाल प्वाइंट पेन का ही प्रयोग करना है।
    • CTET परीक्षा के ओएमआर सीट भरने में किसी और कलर का उपयोग करने पर यह मान्य नहीं होगा।
    • अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र परीक्षा से पहले बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अनुक्रमांक संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन अंकित कर डाउनलोड कर सकते हैं।
    • गेट बंद के होने के बाद किसी भी स्थिति में उम्मीदवार को एंट्री नहीं मिलेगी
    • उम्मीदवारों को परीक्षा कक्ष में कैलकुलेटर, घड़ियां, पैजर, टैबलेट, आईपैड, ब्लूटूथ या फोन जैसी कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर नहीं जाना है

    CTET Exam दो शिफ्ट में होगा

    सीटीईटी परीक्षा 14 दिसंबर को दो शिफ्ट में आयोजित की गई है। मॉर्निंग शिफ्ट में पेपर-2 और दूसरी शिफ्ट में पेपर-1 होगा। मार्निंग शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी।

    प्रतियोगिता परीक्षा की छात्र करेंगे निश्शुल्क तैयारी

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने उच्च माध्यमिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की निशुल्क तैयारी कराने के लिए ‘ साथी ‘ प्रोजेक्ट की शुरुआत की है। साथी प्रोजेक्ट तहत कक्षा 11 वीं और 12 वीं के विद्यार्थी आनलाइन माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।

    इस प्रोजेक्ट के तहत तैयार की गई वेबसाइट पर जेईई, नीट, एसएससी, आइसीएआर, क्लैट, आरआरबी, आइबीपीएस आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए स्टडी मैटेरिलय, क्वेश्चन बैंक, वीडियो लेक्चर आदि की सुविधा है। बोर्ड ने कहा है कि इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य बच्चों को पाठ्यक्रम की पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराना है।

    विद्यार्थियों की कोचिंग पर निर्भरता कम करने और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे जो निजी कोचिंग में नामांकन नहीं ले सकते हैं उनको सहायता प्रदान करना भी है। इससे विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों के स्तर की जानकारी होगी। इसके साथ ही उन्हें अपनी तैयारी का भी मूल्यांकन करने का भी अवसर मिलेगा।

    शिक्षक सवालों को हल करने में विद्यार्थियों की करेंगे मदद बोर्ड ने शिक्षकों से अपील की है कि वे साथी वेबसाइट पर दिए गए सवालों को हल करने में विद्यार्थियों की मदद करें और उनकी दुविधाओं को दूर करें।

    बोर्ड द्वारा जारी की गई लिंक https://sathee.iitk.ac.in/ पर क्लिक कर विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार किए गए डैशबोर्ड की मदद से सवालों को हल कर सकते हैं। वेबसाइट पर ई-लर्निंग और पहले पूछे गए सवालों को हल, मासिक टेस्ट सीरीज की सुविधा प्रदान की गई है।

    आइलेट का परिणाम हुआ जारी

    शनल ला यूनिवर्सिटी दिल्ली के आल इंडिया ला एंट्रेंस टेस्ट (आइलेट) 2025 का परिणाम गुरुवार की देर रात जारी कर दिया गया है। पटना के नमन सिंह ने आल इंडिया में 16वीं रैंक प्राप्त की है। उसने 123 अंक प्राप्त किया है। नेशनल ला यूनिवर्सिटी (एनएलयू) दिल्ली ला कोर्सेज में नामांकन के लिए इसका आयोजन करता है।

     इसकी रैंक से एनएलयू दिल्ली में पांच वर्षीय बीए एलएलबी (आनर्स), बीकाम एलएलबी (आनर्स) एवं एलएलएम समेत कई विधि कोर्स नामांकन सुनिश्चित होता है। पांच वर्षीय एलएलबी (आनर्स) की कुल 120 सीटें हैं।

    BPSC Exam News: प्रश्नपत्र को लेकर BPSC परीक्षार्थियों ने काटा बवाल, परीक्षा केंद्र के बाहर जोरदार हंगामा

    Begusarai News: बेगूसराय के डीएम को बनाया बंधक, आधा दर्जन थाना की पुलिस छुड़ाने पहुंची; एसपी भी मौजूद