Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: सिवान में 30 बेड के अस्पताल के लिए करोड़ों रुपये जारी, Darbhanga AIIMS पर कब बनेगी बात ?

    By Sunil RajEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Sun, 15 Oct 2023 09:01 PM (IST)

    बिहार स्वास्थ्य विभाग सारण के सिताबदियारा में 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएसची) बनाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने सिताबदियारा में 30 बेड के अस्पताल निर्माण के लिए राशि जारी कर दी है। इधर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को रैली में मिले फीडबैक के बाद ऐसी आशा जताई जा रही है कि केंद्र सरकार जल्द ही इसपर कोई निर्णय ले सकती है।

    Hero Image
    दरभंगा एम्स पर जल्द ही कोई निर्णय ले सकती है केंद्र सरकार।

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार स्वास्थ्य विभाग सारण के सिताबदियारा में 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएसची) बनाएगा। इस संबंध में पूर्व में घोषणा के आलोक में स्वास्थ्य विभाग ने अब 13.90 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। अस्पताल निर्माण की जिम्मेदारी बिहार स्वास्थ्य सेवाएं आधारभूत संरचना निगम को सौंपी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या बढ़ाई जा रही है। इसी कड़ी में विभाग ने सिताबदियारा में 30 बेड के सामुदायिक निर्माण की घोषणा की थी। अस्पताल के साथ ही इसके परिसर में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए आवासीय निर्माण भी किया जाना है।

    विभाग ने अस्पताल के लिए जारी की राशि

    अपनी घोषणा पर अमल करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सिताबदियारा में 30 बेड के अस्पताल निर्माण के लिए राशि जारी कर दी है।

    इस राशि से चालू वित्तीय वर्ष में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन, स्टाफ क्वॉर्टर के साथ ही अस्पताल परिसर की चारदिवारी का निर्माण किया जाएगा।

    योजना को लेकर क्या हैं राज्य सरकार के निर्देश

    राज्य सरकार ने योजना स्वीकृति के साथ हिदायत दी है कि कार्य प्रारंभ करने के पूर्व निगम यह सुनिश्चित कर लें कि संबंधित कार्य किसी अन्य योजना से नहीं कराया जा रहा हो या पूर्व में कराया गया हो।

    साथ ही जिले के सिविल सर्जन और निर्माण एजेसी को निर्देश दिए गए हैं कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि योजना का जो प्रारूप तय हुआ है, कार्य उसी के अनुरूप हो रहा है।

    दरभंगा एम्स पर कब बनेगी बात ?

    दरभंगा एम्स के निर्माण को लेकर केंद्र व राज्य सरकार के बीच जारी रार थम सकती है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को रैली में मिले फीडबैक के बाद ऐसी आशा जताई जा रही है कि केंद्र सरकार जल्द ही इसपर कोई निर्णय ले सकती है।

    बता दें कि दरभंगा एम्स के निर्माण के लिए बिहार सरकार ने शोभन में जमीन उपलब्ध कराया था। हालांकि केंद्र सरकार ने इस जमीन को डुबाऊ बताते हुए अन्य जगह पर जमीन की मांग की थी, जिसे राज्य सरकार ने खारिज कर दिया है।

    लंबे समय से जारी रार के बाद अब ऐसी आशा जताई जा रही है कि केंद्र सरकार शोभन की जमीन पर ही दरभंगा एम्स का निर्माण शुरू करा सकती है।

    यह भी पढें: Bihar News: शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए DEO को मिलेंगी प्रभावी शक्तियां, जानें नई नियमावली के महत्वपूर्ण नियम

    Bihar News: सक्षमता परीक्षा के खिलाफ नियोजित शिक्षकों की आवाज बुलंद करेगी भाजपा, रणनीति बनाने में जुटी पार्टी