Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: हवा हवाई घोषणाएं करती है नीतीश सरकार... सदन के बाहर बिहार सरकार पर बिफरे भाकपा माले के सदस्‍य

    Updated: Mon, 19 Feb 2024 12:50 PM (IST)

    बिहार विधानसभा में सोमवार को विधायक कार्य शुरू होने से पहले भाकपा माले के सदस्यों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन लगभग दस मिनट तक चला जिसके बाद माले सदस्‍य सदन के अंदर चले गए। इस दौरान भाकपा माले के सदस्यों ने राज्‍य सरकार पर कई आरोप लगाए। नीतीश सरकार की 17 साल के कार्यकाल पर भी सवाल उठाए गए।

    Hero Image
    विधानसभा परिसर में प्रदर्शन करते वाम दल कनेक्ट।

    राज्य ब्यूरो, पटना। नीतीश सरकार के शक्ति परीक्षण, राज्य के 2024-25 के बजट के बाद विधानसभा की गतिविधियां एक बार प्रारंभ हो चुकी हैं। सोमवार को बिहार विधानसभा में विधायक कार्य प्रारंभ हो इसके पूर्व भाकपा माले के सदस्यों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। माले नेता अपने हाथों में पोस्टर और तख्तियां लेकर प्रदर्शन करते नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गरीबों को नहीं मिली आवास की सुविधाएं

    भाकपा माले के सदस्यों ने प्रदर्शन के दौरान राज्य सरकार पर कई आरोप लगाए। नेताओं का कहना था कि राज्य सरकार गरीबों को आवास देने की हवा हवाई घोषणाएं करती है, लेकिन गरीबों को इतने सालों के बाद भी अब तक आवास की सुविधा नहीं मिल पाई है।

    इन मुद्दों को लेकर सरकार पर बोला हमला

    कई सदस्यों ने इस दौरान नीतीश सरकार के बीते 17 सालों के कार्यकाल में की गई घोषणाओं, आदेश, अनुदेश की जांच की मांग उठाई। माले के महबूब आलम ने प्रदर्शन के माध्यम से मांग की कि 2017 से एलक्ट्रॉल बांड के जरिए आए चंदे का भाजपा हिसाब दे।

    माले ने आरोप लगाए की नीतीश सरकार जाति आधारित गणना को झुठलाने की कोशिश में जुटी हुई है। भाकपा माले का यह प्रदर्शन करीब दस मिनट ही चला। इसके बाद विधानसभा में विधायी कार्यों के लिए घंटी बज गई और माले सदस्य प्रदर्शन समाप्त कर सदन में चले गए।

    यह भी पढ़ें: Bihar News: बिहार के चर्चित व्यवसायी के ठिकानों पर ED की छापेमारी, करोड़ों की सम्पत्ति बरामद, 11 घंटे चली जांच

    यह भी पढ़ें: Bihar Politics: Nitish Kumar भाजपा के साथ कब तक रहेंगे? JDU विधायक ने बताया, कहा- राजनीति में दरवाजे हमेशा...