Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बिहार के चर्चित व्यवसायी के ठिकानों पर ED की छापेमारी, करोड़ों की सम्पत्ति बरामद, 11 घंटे चली जांच

    Updated: Mon, 19 Feb 2024 10:20 AM (IST)

    Raxaul News शहर के धनकुबेर के नाम से चर्चित रामशंकर प्रसाद के घर रविवार को अचानक सेवा कर खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड व ईडी की छापेमारी की सूचना से हड़कंप मचा हुआ है। टीम की छापेमारी के दौरान दुर्लभ मूर्तियों के साथ करोड़ों रूपये नकदी जेवर और कीमती भूमि के दस्तावेजबैंक पासबुक और अन्य कागजात विभाग को हाथ लगने की सूचना है।

    Hero Image
    रक्सौल के चर्चित व्यवसायी के ठिकानों पर ED की छापेमारी

    जागरण संवाददाता, रक्सौल। ED Raid in Raxaul: रक्सौल शहर के धनकुबेर के नाम से चर्चित रामशंकर प्रसाद (Ram Shankar Prasad) के घर रविवार को अचानक सेवा कर खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई), केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड व ईडी की छापेमारी की सूचना से हड़कंप मचा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम की छापेमारी के दौरान दुर्लभ मूर्तियों के साथ करोड़ों रूपये नकदी, जेवर और कीमती भूमि के दस्तावेज,बैंक पासबुक और अन्य कागजात विभाग को हाथ लगने की सूचना है। उक्त टीम नाटकीय ढंग से बरात के पोस्टर लगे उजले रंग के इनोवा बीआर 01 पीई 9637,बीआर 01 पीड़ी 1690, बीआर 01 पीबी 5224 आदि लग्जरी वाहन से शहर में देर रात्रि करीब दो बजे पहुंची। 

    कई महंगे सामान बरामद

    प्राप्त सूचना के मुताबिक चिन्हित चर्चित व्यापारी भूमि, कपड़ा और हुंडी आदि का व्यापक करोबार करता है। टीम ने हाड़ी बाजार, नागा रोड,बस स्टैंड, भारतीय कस्टम कॉलोनी, पुराना एक्सचेंज रोड,मर्चापट्टी, बैंक रोड सहित कई जगहों पर एक साथ छापेमारी की। छापेमारी टीम व्यवसायी के आय के विभिन्न स्रोतों को खंगाल रही है। इस क्रम में आवश्यक कागजातों के साथ आभूषणों की बरामदगी की सूचना मिल रही है।

    समाचार लिखे जाने तक करीब 11 घंटो से जांच की कार्रवाई चल रही है। अधिकारी अधिकृत रूप से कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। दिल्ली काठमांडू को जोड़ने वाले मुख्य पथ पर स्थित ट्रांसपोर्ट और अनुमंडल क्षेत्र के आदापुर प्रखंड के उसके पैतृक गांव भेड़ीहारी के आवास में छापेमारी की गई है।

    मकान में बने तहखाना और पलंग में बॉक्स से नोटों की गड्डी बरामद

    मकान में बने तहखाना और पलंग में बॉक्स बनाकर रखे गए नोटों की गड्डी,गहना और मकान,जमीन का दस्तावेज बरामद हुआ है। अधिकारियों द्वारा आपस में बातचीत करने के दौरान जो खुलासा हुआ है, उसके मुताबिक नकद लगभग दस करोड़ से अधिक की संपति बरामद होने की बात बताई जा रही है।

    नोटों की गिनती करने के लिए मशीन भी मंगाने की बात अधिकारी कर रहे थे। नगर परिषद क्षेत्र के मेन रोड में थाना के सामने,राम जानकी मंदिर के समीप ,बैंक रोड,आदर्श चौक पर दो मकान लोहारपट्टी रोड सहित लगभग 27 स्थानों पर मकान है। उसके अतिरिक्त दर्जनों जगह पर जमीन खरीदारी करने की बात बताई जा रही है।आयकर और ईडी की टीम आने की सूचना मिलते ही रमाशंकर प्रसाद गुप्ता और उसका भाई चंदेश्वर प्रसाद फरार है।

    संपत्ति को सुरक्षाकर्मियों की निगरानी में रखा गया

    संपत्ति को सुरक्षाकर्मियों की निगरानी में रखा गया है। फरार गृहस्वामी की खोज अधिकारी कर रहे हैं। इस बीच बरामद जेवर, रुपये, दस्तावेजों, अष्टधातु व सोने और चांदी की मूर्ति आदि की सूची पर हस्ताक्षर करने बाद सामानों को जब्त कर अधिकारी ले जायेंगे। पिछले करीब एक दशक यानी दस वर्षों में अकूत संम्पति का मालिक बनने के बाद रमाशंकर काफी चर्चित हुआ है।

    भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में धंधेबाजों के बीच जमीन व कपड़ा के व्यापार को लेकर चर्चा में आया है।अंतरराष्ट्रीय महत्व के शहर के करीब एक दर्जन स्थलों पर मकान है। सूचना जो मिली है, उसके पास 32 कीता जमीन है। इसके अलावा कई बेनामी संपत्ति है।

    इसके अलावा कई प्रॉपर्टी का महादा मिला है। नेपाल में भी संपति अर्जित किया है। छापेमारी के बाद शहर में चर्चा हो रही है कि इस व्यक्ति ने इतना संपति कैसे अर्जित किया। हालांकि अधिकारी छापेमारी को गोपनीय रख रहे हैं। इस टीम में बिहार व उत्तरप्रदेश के अधिकारियों के शामिल होने की बात भी बतायी जा रही है।

    यह भी पढ़ें

    KK Pathak: केके पाठक ने लिया ऐतिहासिक फैसला, पूरे बिहार में हो रही तारीफ, ऐसा करने वाले पहले अधिकारी बने

    Prashant Kishor: 'सारे हिंदू भाजपा को...', सनातन और BJP को लेकर प्रशांत किशोर ने खोली पोल, कहा- भ्रम में नहीं रहें