KK Pathak: केके पाठक ने लिया ऐतिहासिक फैसला, पूरे बिहार में हो रही तारीफ, ऐसा करने वाले पहले अधिकारी बने
Bihar News बिहार में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार पहल की जा रही है। इसके लिए सबसे अधिक क्रेडिट किसी को यदि जाएगा तो वह हैं बिहार के अपर मुख्य सचिव केके पाठक। केके पाठक की पहल की वजह से शिक्षक और छात्रों दोनों की स्थिति में सुधार आ रही है। छात्रों की उपस्थिति भी सुधर रही है।
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News Today: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) के एक ऐतिहासिक फैसले की पूरे बिहार में तारीफ हो रही है। केके पाठक ने यह फैसला लेकर बिहार के सभी गरीब बच्चों का सपना पूरा कर दिया है। केके पाठक ने बच्चों की मुश्किलें कम कर दी हैं।
केके पाठक ने पूरे राज्य में बेंच-डेस्क की व्यवस्था करने के लिए कहा
दरअसलस केके पाठक (KK Pathak) ने 31 मार्च से पहले राज्य के सभी माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालयों में जीर्णोद्धार का काम पूरा कराने का आदेश दिया है। इस संबंध में उन्होंने सभी जिलाधिकारी को स्पष्ट कहा है कि 680 करोड़ रुपये सभी जिलों को बेंच-डेस्क की खरीद हेतु दिए गए हैं। बच्चों को अब जमीन पर नहीं बैठने देना है। बच्चों को ठंड में काफी दिक्कत होती है।
केके पाठक ने कहा कि इस राशि से तय अवधि से पहले विद्यालयों में गुणवत्ता पर ध्यान देते हुए फर्नीचर उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।
यह भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।