Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! गांवों को टूटी-फूटी सड़कों से मिलेगी निजात, नीतीश सरकार की इस योजना से दुरुस्त होंगी 6938 Road

    Updated: Mon, 12 May 2025 08:39 AM (IST)

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 6938 ग्रामीण सड़कों के सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्य का शुभारंभ करेंगे। 8716 करोड़ की लागत वाले इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य ग्रामीण सड़कों का नियमित नवीनीकरण सुनिश्चित करना है। इस योजना के तहत सड़कों को सात वर्षों तक मानक स्तर पर बनाए रखा जाएगा जिससे गांवों और शहरों के बीच दूरी कम होगी और आर्थिक विकास को गति मिलेगी।

    Hero Image
    आज से शुरू होगा 6938 गामीण पथों के सुदृढ़ीकरण का कार्य

    राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को संकल्प भवन में ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन का कार्यारंभ करेंगे। इसके तहत 6,938 पथों (लंबाई: 12,105 किमी, कुल लागत : 8,716 करोड़) का सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन किया जाएगा।

    6,938 ग्रामीण पथों का सुदृढ़ीकरण

    मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम को एक नए अवयव के रूप में प्रारंभ किया गया है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण सड़कों के नियमित एवं व्यवस्थित पुनर्निर्माण/उन्नयन/नवीनीकरण को सुनिश्चित करना है। इसके तहत 6,938 ग्रामीण पथों का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8,716 करोड़ की कुल लागत

    इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के तहत उन सभी ग्रामीण पथों को आगामी सात वर्षों तक मानक अनुरूप सेवा स्तर पर बनाए रखने की व्यवस्था की गई है, जो अपनी पंचवर्षीय अनुरक्षण/त्रुटि निवारण अवधि पूर्ण कर चुके हैं।

    इस अवधि के भीतर इन पथों के पर दो बार कालीकरण (री-सर्फेसिंग) कार्य कराया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में 8,716 करोड़ की कुल लागत आएगी।

    गांव और शहरों के बीच घटेगी दूरी

    योजना के क्रियान्वयन के दौरान यदि सड़क में कोई तकनीकी त्रुटि पाई जाती है तो उसका समाधान तय समय-सीमा के भीतर अनिवार्य रूप से किया जाएगा। इससे न केवल गांवों और शहरों के बीच की दूरी घटेगी, बल्कि राज्य की सामाजिक संरचना को नया आयाम मिलेगा। इससे प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों को भी नई गति मिलेगी।

    यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस महत्त्वाकांक्षी विजन को साकार करेगा, जिसके तहत राज्य के किसी भी सुदूरवर्ती क्षेत्र से भविष्य में मात्र चार घंटे में राजधानी पटना तक की सुगम और निर्बाध यात्रा संभव हो सकेगी।

    ये भी पढ़ें

    Bhagalpur News: भागलपुर में यहां बनने जा रहा फ्लाईओवर, मिलेगी दक्षिणी क्षेत्र से बेहतर कनेक्टिविटी; जाम से भी मुक्ति

    Bihar News: बिहार में 3758 करोड़ रुपये की लागत से बनेंगे पुल, वार्षिक कार्ययोजना के तहत मिली मंजूरी