Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागलपुर में यहां बनने जा रहा फ्लाईओवर, मिलेगी दक्षिणी क्षेत्र से बेहतर कनेक्टिविटी; जाम से भी मुक्ति

    Updated: Mon, 12 May 2025 08:15 AM (IST)

    भागलपुर-गोराडीह मार्ग पर 66.96 करोड़ रुपये की लागत से एक फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। देवघर की एजेंसी को यह काम मिला है और जून में निर्माण शुरू होने की उम्मीद है। इस फ्लाईओवर के बनने से शहर के दक्षिणी क्षेत्र की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और गोराडीह में बनने वाले बस अड्डे से रेलवे स्टेशन पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा।

    Hero Image
    भागलपुर-गोराडीह मार्ग में 66.96 करोड़ से बनेगा फ्लाइओवर

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर-गोराडीह मार्ग में 66.96 करोड़ की लागत से फ्लाइओवर का निर्माण होगा। देवघर की एजेंसी मेसर्स हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को काम मिला है। जून में निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। मई में ठेकेदार को एलएओ जारी हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एजेंसी को 30 माह में निर्माण कार्य पूरा करना होगा। एनओसी के लिए जनरल असेसमेंट ड्राइंग रेलवे को भेज दिया गया है। इस फ्लाईओवर के बनने से शहर के दक्षिणी क्षेत्र की कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। बताया गया कि प्राक्कलित राशि 14.21 करोड़ कम लागत में फ्लाइओवर का निर्माण किया जाएगा।

    अभियंताओं ने किया स्थल निरीक्षण

    स्थल निरीक्षण को पहुंचे एजेंसी के अभियंताओं ने कहा कि (एलओए) लेटर ऑफ आथराइजेशन जारी होते ही काम शुरू हो जाएगा। दक्षिणी शहर में बनने वाले दोनों फ्लाइओवर एक दूसरे से जुड़ेंगे, जिससे गोराडीह में बनने वाले बस अड्डे से रेलवे स्टेशन पहुंचना आसान हो जाएगा।

    प्रगति यात्रा के दौरान सीएम ने रखी आधारशिला

    शीतला स्थान चौक से गोराडीह रोड में बौंसी रेल-2 पर फ्लाइओवर बनना है। एक फरवरी को प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने इसकी आधारशिला रखी थी। 81.17 करोड़ रुपये फ्लाइओवर निर्माण की लागत रखी गई। हरदेव कंस्ट्रक्सन ने 17.51, मेसर्स हरी कंस्ट्रक्शन ने 6.31 प्रतिशत कम की बोली लगाई थी।

    पुल निर्माण निगम के अभियंता ने बताया कि टेंडर फाइनल हो चुका है। सोमवार को पटना में बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें अंतिम मुहर लगेगी। फिर कार्यालय चिट्ठी आएगी।

    उसके बाद दो सप्ताह में बिल जमा कराया जाएगा। इस प्रक्रिया के बाद एग्रीमेंट होगा। जिसके बाद वर्क आर्डर जारी होगा। फिर एजेंसी अपना प्लांट लगाएगी। बताया कि करीब पांच एकड़ जमीन का अधिग्रहण भी किया जा सकता है।

    पुल निर्माण निगम ने बौंसी रेल पुल-02 की जनरल असेसमेंट ड्राइंग (जीएडी) स्वीकृति के लिए रेलवे को भेज दिया है। ठेकेदार को 30 महीने यानी ढाई साल में योजना पूरी करना अनिवार्य होगा।

    निर्माण कार्य के साथ ही होगा जमीन अधिग्रहण

    इधर, निर्माण कार्य जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई के साथ-साथ चलेगा। यह फ्लाइओवर शीतला स्थान के पास अभी बन रहे भोलानाथ पलाइओवर में ऊपर से मिल जाएगा। इसके साथ ही बाइपास की ओर, मिरजानहाट और गुड़हट्टा चौक वाली सड़क से जुड़ जाएगा।

    फ्लाइओवर की लंबाई 900 मीटर होगी, लेकिन अप्रोच को मिला दें तो लंबाई सवा दो किलोमीटर हो जाएगी। शीलता स्थान की ओर 550-600 मीटर और गोराडीह की ओर 600-700 मीटर निर्माण होगा। 713.8 मीटर लंबाई वाले इस फ्लाइओवर की चौड़ाई भी भोलानाथ फ्लाइओवर की तरह 8.5 मीटर होनी है।

    बताया गया कि शीतला स्थान चौक (लक्ष्मण विवाह भवन) के पास गोलंबर बनाकर सिकंदरपुर, मिरजानहाट सहित चारो तरफ अप्रोच बनाया जाएगा। इससे यह सीधे भागलपुर-हंसडीहा एनएच से जुड़ जाएगा। चारो तरफ कनेक्टिविटी से जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी। यातायात सुलभ होगा।

    गोराडीह में अंतरराज्यीय बस स्टैंड बनाने की योजना है। इस फ्लाइओवर के बनने से कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी। बस स्टैंड आने-जाने वालों को सुविधा होगी। बौंसी रेल पुल के पास फ्लाइओवर बनने से फोरलेन सड़क जाने की राह आसान होगी।

    दक्षिणी क्षेत्र की कनेक्टिविटी होगी बेहतर

    बौंसी रेल पुल-संख्या-2 के पास भी जलजमाव की समस्या बनी रहती है। इससे दक्षिणी क्षेत्र के साथ-साथ शहर के बाकी हिस्से के लोग भी भोलानाथ फ्लाइओवर से बौंसी फ्लाइओवर होते हुए सीधे बाइपास और वहां से मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क होकर कहीं भी आ-जा सकेंगे। दक्षिणी क्षेत्र की करीब डेढ़ लाख की आबादी को आवागमन में सहूलियत होगी।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: बिहार में 3758 करोड़ रुपये की लागत से बनेंगे पुल, वार्षिक कार्ययोजना के तहत मिली मंजूरी

    Bihar News: 130 करोड़ की लागत से बनेंगी 72 सड़कें, एक महीने में शुरू हो जाएगा बदलाव