Chirag Paswan: चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी, सामने आया ये नाम; साइबर थाने में FIR दर्ज
लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान को मिराज इदरीसी नामक व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर बम से उड़ाने की धमकी दी है। पार्टी प्रवक्ता डॉ. राजेश भट्ट ने पटना के साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है और निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने इसे दलित नेतृत्व पर हमला बताते हुए गृहमंत्री अमित शाह से चिराग पासवान की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

राज्य ब्यूरो, पटना। लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को मिराज इदरीसी नाम के व्यक्ति द्वारा इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के माध्यम से बम से उड़ाने व जान मारने की धमकी दी गई है।
इसकी जानकारी देते हुए पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ. राजेश भट्ट ने शुक्रवार को रात सवा दस बजे बताया कि चिराग पासवान को जान से मारने के संबंध में साइबर थाना, पटना में लिखित प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है।
निष्पक्ष जांच की मांग
उनकी ओर से दर्ज प्राथमिकी में पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने और इस मामले में संलिप्त अपराधी को अविलंब गिरफ्तार कर उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग सरकार और प्रशासन से की गई है।
'बर्दाश्त नहीं किया जाएगा'
राजेश भट्ट ने कहा कि यह सिर्फ जनप्रतिनिधि और लोकतंत्र पर हमला ही नहीं, बल्कि दलित नेतृत्व पर भी कुठाराघात है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने देश के गृहमंत्री अमित शाह से चिराग पासवान की पुख्ता सुरक्षा इंतजाम को सुनिश्चित करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'गठबंधन के साथ रहना है या नहीं, खुलकर बताएं'; JDU नेता ने चिराग से पूछ लिया तीखा सवाल
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: चिराग पासवान के बाद बहनोई ने नीतीश सरकार को घेरा, बोले- धृतराष्ट्र नहीं बन सकते
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।