Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'गठबंधन के साथ रहना है या नहीं, खुलकर बताएं'; JDU नेता ने चिराग से पूछ लिया तीखा सवाल

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 11:08 PM (IST)

    खगड़िया में सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने चिराग पासवान पर हमला बोला। उन्होंने पटना के खेमका हत्याकांड पर लोजपा सांसद के बयान को गलत बताया और चिराग को गठबंधन धर्म का पालन करने की नसीहत दी। हजारी ने बिहार की स्थिति को सामान्य बताया और पेंशन राशि में वृद्धि की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जैसा मुख्यमंत्री पहले कभी नहीं हुआ।

    Hero Image
    गठबंधन के साथ रहना है या नहीं, खुलकर बताएं चिराग : महेश्वर हजारी

    जागरण संवाददाता, खगड़िया। राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री सह खगड़िया जिले के प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ने लोजपा (रामविलास) सुप्रीमो व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर बड़ा हमला बोला है। पटना में हुए गोपाल खेमका हत्याकांड को लेकर लोजपा (रा) के एक सांसद के बयान पर प्रभारी मंत्री ने गहरी नाराजगी जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि चिराग पासवान की पार्टी के सांसद ने जो बयान दिया है वह गलत है। वे सरकार में हैं, इस तरह की बयानबाजी सही नहीं है। उन्होंने इसे लेकर संयम बरतने की नसीहत भी दी है।

    'नीचे कुछ बोलते हैं, मंच पर कुछ बोलते हैं'

    उन्होंने कहा कि चिराग पासवान केंद्र सरकार में मंत्री हैं। उन्हें इस पर सोचना चाहिए। सिर्फ मंच से कुछ भी बोल देना, ये ठीक नहीं है। नीचे कुछ बोलते हैं, मंच पर कुछ बोलते हैं, इस तरह की बातें नहीं होनी चाहिए। जो भी उनकी इच्छा है वह फैसला ले लें। गठबंधन के साथ रहना है या अलग रहना है, खुलकर बताएं। एनडीए में हैं तो गठबंधन धर्म का पालन करें। उनके सांसद भी गठबंधन धर्म का सम्मान करें।

    शुक्रवार को खगड़िया परिसदन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए महेश्वर हजारी ने कहा कि बिहार में हालत कोई चिंताजनक नहीं है। पिछले विधानसभा चुनाव में भी सबको पता है कि कैसे जदयू को तीसरे नंबर की पार्टी बनाई गई थी। तब भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बने थे। फिर बनेंगे।

    बताते चलें कि पटना में गोपाल खेमका के मर्डर के बाद चिराग पासवान की पार्टी के खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने बिहार में कानून व्यवस्था ध्वस्त होने का बयान दिया था।

    प्रभारी मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार जैसा मुख्यमंत्री न भूतो न भविष्यिति। इस दौरान उन्होंने सरकार की ओर से बढ़ाई गई पेंशन राशि को लेकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि आज पेंशन उत्सव मनाए जाने के साथ पेंशनधारियों को जून का पेंशन बढ़ी हुई राशि की दर से दी जा रही है।

    एक सवाल के जवाब में कहा कि आपसी लड़ाई में अपराध होते हैं। उस पर त्वरित कार्रवाई होती है। दोषी को पकड़ा जाता है। इस मौके पर परबत्ता से जदयू विधायक डॉ. संजीव कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल, लोजपा (रा) के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- चिराग पासवान का गोपाल खेमका मर्डर केस पर आया बड़ा बयान, बोले- सवालों से भाग नहीं सकते