Bihar Politics: चिराग पासवान के बाद बहनोई ने नीतीश सरकार को घेरा, बोले- धृतराष्ट्र नहीं बन सकते
लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान के बाद अब उनके बहनोई अरुण भारती ने भी बिहार में बढ़ते अपराध पर नीतीश सरकार को घेरा है। अरुण भारती ने कहा कि समाज में अपराध को लेकर चिंता है और गठबंधन में रहते हुए भी आवाज उठाना गलत नहीं है। उन्होंने सरकार से जनता की मांगों पर ध्यान देने का आग्रह किया।

राज्य ब्यूरो, पटना। लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान द्वारा बिहार में बढ़ते अपराध पर नीतीश सरकार को कठघरे में खड़ा करने के बाद उनके बहनोई व सांसद अरुण भारती ने भी निशाना साधा है।
अरुण भारती ने अपने एक्स हैंडल पर शुक्रवार को लिखा कि अपराध और अपराधियों को लेकर अभी समाज में, बिहार की जनता में चिंताएं हैं। यही समाज हमें नेता और नेतृत्व देता है। गठबंधन में रहते हुए भी आप इस आवाज को उठाकर गठबंधन के सहयोगी के पास ले जाते हैं तो यह गठबंधन धर्म का उल्लंघन नहीं है।
'आप धृतराष्ट्र नहीं बन सकते'
भारती ने यह भी लिखा कि राष्ट्र के लिए आप धृतराष्ट्र नहीं बन सकते हैं। जरूरी है कि आप गठबंधन में रहते हुए, समाज की आवाज को अपने गठबंधन के सहयोगी तक ले जाते हैं, यह जिम्मेदारी भी हमारी है।
ऐसे में जब-जब ऐसी घटनाएं होगीं, लगातार जनता की मांग को सरकार के सामने रखकर समाधान ले आने का काम मेरी पार्टी, मेरे नेता और हम लोग लगातार करेंगे।
चिराग ने क्या कहा था?
इससे पहले, चिराग पासवान ने सात जुलाई को बिहारशरीफ में दो किशोरों की हत्या पर कहा था कि बिहार में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है।
उन्हीं के पार्टी के सांसद राजेश वर्मा ने पटना में व्यापारी गोपाल खेमका की हत्या के बाद नीतीश सरकार के कानून व्यवस्था को ध्वस्त बताया था, जबकि चिराग के बाद अरुण भारती ने एक दिन बिहार में अपराधिक घटनाओं की गिनती कर दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।