'भाजपा और आरएसएस का चपरासी बन गया है चुनाव आयोग', वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन पर बोले पप्पू यादव
बांका जाते समय झाझा में सांसद पप्पू यादव का भव्य स्वागत हुआ। उन्होंने भाजपा और चुनाव आयोग पर वोटर वेरिफिकेशन के नाम पर बिहार के लोगों के वोटिंग अधिकार छीनने का आरोप लगाया। उन्होंने आधार कार्ड की मान्यता रद्द करने पर भी सवाल उठाए। राहुल गांधी के कार्यक्रम में मंच पर नहीं बुलाए जाने पर भी उन्होंने टिप्पणी की। उन्होंने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा।

संवाद सहयोगी, जमुई। बांका जिले के कटोरिया जाने के क्रम में पूर्णिया से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का झाझा में भव्य स्वागत किया गया। युवा नेता राजीव कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव, विनय यादव, सुबोध यादव सहित सैकड़ों समर्थकों ने फूल-मालाओं और नारों के साथ उनका अभिनंदन किया।
मीडिया से बातचीत के दौरान सांसद ने भाजपा और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि वोटर वेरिफिकेशन के नाम पर बिहार के 92 प्रतिशत लोगों के वोटिंग अधिकारों पर हमला किया जा रहा है। 2.5 बिहार के लोग आज देश के अलग-अलग हिस्सों में काम कर रहे हैं, उनका सर्वे कैसे होगा?
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि इतनी जल्दी क्या थी भाजपा को कि अधूरी तैयारी में ही वोटर वेरिफिकेशन शुरू करवा दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि वोटर वेरिफिकेशन के नाम पर लोगों से मैट्रिक का प्रमाण-पत्र मांगा जा रहा है, जबकि कई लोगों के पास यह दस्तावेज उपलब्ध नहीं है।
सांसद ने कहा कि आधार कार्ड जो भाजपा का ड्रीम प्रोजेक्ट था, अब उसी को अमान्य बताया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने आधार और राशन कार्ड को मान्यता दी है, लेकिन चुनाव आयोग इसे खारिज कर रहा है। पप्पू ने कहा कि यह आयोग किसी काम का नहीं है। यह भाजपा और आरएसएस का चपरासी बन चुका है। पीछे के दरवाजे से भाजपा को सत्ता दिलाने की साजिश हो रही है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। 21 जुलाई से संसद नहीं चलने देंगे। सुप्रीम कोर्ट पर हमें पूरा भरोसा है और हम 12 करोड़ 90 लाख बिहारियों का विश्वास टूटने नहीं देंगे।
राहुल गांधी के पटना दौरे के दौरान मंच पर उन्हें आमंत्रित नहीं किए जाने पर उन्होंने कहा कि हम गरीबों के स्वाभिमान के लिए जीते हैं, हम गरीबों के दिल में रहते हैं और वही हमारे भगवान हैं। अगर किसी ने मंच पर नहीं बुलाया तो यह हमारा अपमान नहीं, बल्कि हमारा बिहारी स्वाभिमान है।
'नीतीश कुमार की नहीं सुनते पीएम मोदी'
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग पर पप्पू यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीतीश कुमार की बात नहीं सुनते। उन्हें बिहार और बिहारियों से कोई मतलब नहीं है।
पटना में व्यवसायी की हत्या और राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार में प्रशासन पूरी तरह से विफल हो चुका है। अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान जाप कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटी थी और लोगों ने पप्पू यादव के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।